अम्बेडकरनगर।जनपद में एक दिवसीयभर्मण कार्यक्रम के दौरान श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या परिक्षेत्र डा0 संजीव गुप्ता द्वारा जनपद अम्बेडकरनगर में पुलिस अधीक्षक कार्यालय/पुलिस लाइन्स भ्रमण के दौरान एयरपोर्ट, गेस्ट हाउस पर गार्ड आफ ऑनर दिया गया।
जिस उपरान्त महोदय द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय/पुलिस लाइन्स का वार्षिक भ्रमण किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 2020-21 में किये गये जीर्णोद्धार व नवनिर्मित निर्माण ( जिला प्रशिक्षण यूनिट, जनता व पुलिस कर्मचारियों के जलपान हेतु वीआईपी स्तर का कैफे/ रेस्टोरेंट, पुलिस कर्मचारियों की सुविधा के लिए 16 सदस्यों के रहने/ठहरने हेतु बैरक) का उद्घाटन पुलिस महा निरीक्षक द्वारा फीता काटकर किया गया। उद्घाटन के दौरान मौके पर जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय मौके पर उपस्थित रहे।
उसके उपरान्त पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा आधुनिक स्तर के नवनिर्माण तथा मिशन शक्ति के अन्तर्गत जनपद के समस्त थानो पर पिंक शौचालय/ महिला रेस्ट रुम के निर्माण कार्य की जनपद के पुलिस अधीक्षक श्री आलोक प्रियदर्शी की भूरि-भूरि प्रशंसा की। जनपद अम्बेडकरनगर पुलिस अधीक्षक श्री आलोक प्रियदर्शी द्वारा साइकिल दस्ता का गठन किया गया। जिसके माध्यम से जनपद के दुर्गम्य स्थान पर साइकिल दस्ते से असमाजिक तत्वो तथा अपराधियो पर नजर रखी जा सकेगी। विदित हो कि प्रदेश में जनपद अम्बेडकरनगर पुलिस द्वारा सर्वप्रथम साईकिल दस्ता का गठन किया गया है।* श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक डा0 संजीव गुप्ता द्वारा अधिकारियों के साथ बैठक ली गयी। इस दौरान महोदय ने अपराधों पर अंकुश लगाने तथा प्राथमिकता के आधार पर समस्यों के निस्तारण करने के सम्बन्ध में अधिकारियों से विस्तार से वार्ता की तथा आगमी त्योहार को सकुशल एंव शान्ति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने एंव जनपद में कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु तथा शासन द्वारा जारी कोविड-19 की गाइडलाइन्स के पालन कराने व फरियादियों की समस्याओं को गम्भीरता से सुनकर त्वरित निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।
No comments:
Post a Comment