अम्बेडकरनगर। पूरे जनपद में बारिश ने तबाही मचा रखी है एक तरफ जहां लोगों को घर से निकलने में काफी परेशानी हो रही है वहीं दूसरी तरफ अन्नावा से पहले पूर्व मार्ग पर बना पुल क्षतिग्रस्त होकर गिर गया है जिसमें की आने जाने वालों को मार्ग ही बंद हो गया है।
अन्नावा बाजार से पति पुर जाने के लिए बाईपास मार्ग पर श्रवण क्षेत्र के विश्व की नदी पर बना पुल का एप्रोच टूट कर 15 फीट गहरा हो गया फिलहाल कोई घटना नहीं हुई है। लेकिन मार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया जिसकी सूचना बगल में स्थित पुलिस चौकी पर मौजूद लोगों को दी गई। मौके पर पुलिस पहुंच कर राहगीरों को सावधान करते हुए रास्ते पर जाने वालों के लिए मदद करने लगे गाड़ियों का आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया है। पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाए गए करोड़ों रुपए की लागत से बना पुल बरसात में टूट कर घस गया। ग्राम प्रधान रामसनेही ओम प्रकाश गोस्वामी महेंद्र चौरसिया पवन गोस्वामी गुड्डू सिंह सुरेंद्र सिंह आदि लोगों ने तत्काल जिलाधिकारी महोदय से दुरुस्त करवाने की मांग की है।
No comments:
Post a Comment