Breaking

Sunday, September 5, 2021

अम्बेडकरनगर। बढ़ रही बीमारियों से निपटने के लिए जिलाधिकारी ने बताई आवश्यक जानकरी

 अम्बेडकरनगर स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन ने बारिश के दौरान होने वाले संक्रामक रोगों के प्रकोप से बचाने के लिए पूरी तरह अलर्ट हो गया है। लोगों को संक्रामक रोगों से बचाने के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज व जिला अस्पताल से लेकर सभी सीएचसी व पीएचसी में डेढ़ सौ बेड आरक्षित कर दिए गए हैं। डेंगू के मरीजों के इलाज में कोई कसर न रहे, इसके लिए जरूरी दवाइयां भी संबंधित अस्पतालों को उपलब्ध करा दी गई हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक सफाई अभियान चलाने के साथ ही चूने व अन्य दवाओं का छिड़काव कराया जा रहा है। डीएम ने इस बीच हेल्पलाइन नंबर जारी करते हुए कहा कि पहले से ही स्थापित हेल्पलाइन नंबरों पर कोई भी संबंधित जानकारी ली जा सकती है, जिस पर समय रहते जल्द ही कार्रवाई होगी।



जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल में प्रतिदिन एक हजार से अधिक मरीज पहुंच रहे हैं, जबकि यहां पिछले माह औसतन 700 मरीज पहुंचा करते थे। जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में इस बीच बुखार व अन्य संक्रामक रोगों की बढ़ रही संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन पहले से ही अलर्ट हो गया है। जिले में हालांकि अभी अफरातफरी की स्थिति नहीं है, लेकिन व्यवस्थाओं में कोई कसर न रह जाए, इसकी तैयारियां तेज कर दी गई हैं। सभी सीएचसी में चार-चार, जबकि पीएचसी में दो-दो बेड आरक्षित कर दिए गए हैं। जिला अस्पताल में 10 विशेष बेड आरक्षित किए गए हैं, जबकि राजकीय मेडिकल कॉलेज में 50 से अधिक बेड आरक्षित किए गए हैं। कुल डेढ़ सौ से अधिक बेड आरक्षित किए गए हैं, जिससे जरूरत पड़ते ही मरीजों को प्राथमिकता के साथ भर्ती कर उनका उपचार शुरू किया जा सके। सभी सीएचसी व पीएचसी पर कार्यरत चिकित्सकों को अलर्ट करते हुए डीएम सैमुअल पॉल एन ने कहा है कि क्षेत्र में निरंतर निगरानी रखें।

अस्पताल आने वाले मरीजों का तत्परतापूर्वक उपचार हो। इसी तरह के निर्देश जिला अस्पताल व मेडिकल कॉलेज प्रशासन को भी दिए गए हैं। डीएम ने कहा कि इलाज में किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। सफाई व कीटनाशक दवा छिड़काव कराने का निर्देश जिला प्रशासन के निर्देश पर शहर से लेकर गांव तक विशेष सफाई अभियान शुरू करा दिया गया है। ग्राम स्तरीय सभी कर्मचारियों को निर्देश दिया गया है कि वे गांव में विशेष सफाई अभियान चलाएं। वीडीओ, रोजगार सेवक, सफाईकर्मी, आशा बहू व आंगनबाड़ी कर्मियों को यह निर्देश दिए गए हैं कि वे ग्रामीण क्षेत्रों में वृहद सफाई अभियान चलाएं। कीटनाशक दवाओं के साथ ही चूने आदि का भी छिड़काव कराएं। यथासंभव कोशिश करें कि कहीं पर भी पानी नहीं रुका रहे। जिन जगहों पर पानी रुका हुआ हो, उन्हें साफ कराया जाए। जिला प्रशासन के निर्देश पर ही अकबरपुर, टांडा, जलालपुर, किछौछा व इल्तिफातगंज आदि नगरीय क्षेत्र में सफाई कराने के बाद चूने का छिड़काव कराया गया। शनिवार को जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ कलेक्ट्रेट में बैठक की जनसामान्य को बचाव व अन्य तौर तरीकों की जानकारी दी। डीएम ने बताया कि किस तरह जरूरी एहतियात बरतकर संक्रामक रोगों से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि सभी तरह के जरूरी प्रबंधों पर काम किया जा रहा है। इसके चलते ही जिले में अब तक स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। आगे भी कोई अप्रिय स्थिति न हो, इसके लिए प्रतिदिन जरूरी समीक्षा व तैयारी होती रहेगी। डीएम ने बताया कि जरूरी दवाएं व अन्य संसाधन मौजूद हैं। मरीजों व उनके तीमारदारों को कतई परेशान होने की जरूरत नहीं है।

No comments: