Breaking

Monday, September 6, 2021

अम्बेडकरनगर। एनटीपीसी टाण्डा द्वारा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को दिया गया प्रशिक्षण

 अम्बेडकरनगर। थर्मल पावर कारपोरेशन एनटीपीसी टांडा द्वारा ओएस्टर मशरूम उत्पादन के लिए चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन। एनटीपीसी टांडा द्वारा अपने सामुदायिक विकास योजना के तहत प्रत्येक महिलाओं को स्वावलंबी बनाने की रेसिपी ओयस्टर मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन शनिवार को समारोह पूर्वक किया गया एनटीपीसी के आवासीय परिषद विद्युत कर्मचारी विकास केंद्र में आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक श्री संजय कुमार सिंह रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ 4 मार्च 2021 को किया गया था। कार्यक्रम शांतिनिकेतन द्वारा जन सेवा समिति के मशरूम खेती के विशेषज्ञ डॉक्टर गोविंद देव जी द्वारा संचालित किया जा रहा था, जो कि शनिवार को प्रशिक्षण का समापन समारोह पूर्वक किया गया।

द्वारा संबंधित गांव में जाकर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को मशरूम की खेती तकलीफ हुआ विद्वत जानकारी दी गई इस कार्यक्रम में महिलाओं ने अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि समूह में 136 किलो मशरूम का उत्पादन कर उसकी बिक्री कर चुकी है एवं स्वयं भी उसका उपयोग कर रहे हैं। बिक्री के पश्चात उन्होंने ₹11000 का मुनाफा भी कमाया है। कार्यक्रम में महिलाओं का उत्साहवर्धन करने के लिए सभी को प्रमाण पत्र एवं उनके आय के अंशदान के रूप में ₹500 नगद देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में श्री सिंह ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि एनटीपीसी द्वारा पर योजना प्रभावित क्षेत्र की महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण एवं कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है। इसी कार्यक्रम में परियोजना प्रभावित गांव महरीपुर की 25 महिलाओं का स्वयं सहायता समूह बनाकर ओएस्टर मशरूम उत्पादन के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महिला सशक्तिकरण हमेशा से एनटीपीसी की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से प्रथम रहा है। यहां पर महिलाओं को आत्म निर्भरता का मार्ग प्रशस्त करेगा उन्होंने सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए महिलाओं को अपनी तरफ से शुभकामना देते हुए सभी प्रशिक्षकों को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक मा0सं0 श्री एसएन पाणिग्रही ने भी अपने संबोधन में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का हौसला बढ़ाया का कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न होने पर शुभकामनाएं दी।

शांतिनिकेतन जन सेवा समिति के अध्यक्ष श्री संजय कुमार तिवारी ने कहा कि एनटीपीसी ऐसी संस्था है जो महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए जमीनी स्तर पर पूरी निष्ठा के साथ काम कर रही है। एनटीपीसी टाण्डा का सदैव आभारी रहूंगा। जिन्होंने महिलाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया है इस अवसर पर स्वयं सहायता समूह के सदस्य श्रीमती उमा देवी ने प्रकट करते हुए कहा कि हम सभी महिलाएं इस उपयोगी प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए एनटीपीसी टांडा का धन्यवाद करते हैं हमें शुरुआत से ही मसरूम की खेती और बिक्री के लिए सभी आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया गया है हमें आप निर्भर बनाने की इस मुहिम में सभी प्रशिक्षकों की भी महत्वपूर्ण भूमिका है मोहनपुर ग्राम के पूर्व प्रधान कन्हैयालाल के वर्तमान प्रधान बृजेश कुमार ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एनटीपीसी टांडा द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना किया।

No comments: