Breaking

Wednesday, October 6, 2021

बाराबंकी। बस व ट्रक में आमने सामने हुई भिड़ंत में 12 लोगों को मौत 2 दर्जन से अधिक लोग घायल

 

बाराबंकी में हुआ बस हादसा 9 की मौत 27 अधिक लोग गंभीर रूप से घायल होने की मिल रही सूचना। बाराबंकी में हुए बस व ट्रक हादसे में 9 लोगो की मौत हो गई जबकि 27 से अधिक लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर अफरा तफरी का माहौल है। जिले में गुरुवार को ट्रक

हादसे के बाद क्षतिग्रस्त हुआ बस

और बस की आमने-सामने से टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 27 से अधिक लोग घायल बताये जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि बस दिल्ली से बहराइच जा रही थी। बस में लगभग 60 यात्री सवार थे. हादसा देवां थाना क्षेत्र के बबुरी गांव के पास हुआ। सभी घायलों को लखनऊ रेफर किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार बाराबंकी में किसान पथ के आउटर रिंग रोड पर एक बड़े हादसे की सूचना है। ट्रक से बस की भिडंत होने से लगभग 12 लोगों की मौत हो गई जबकि 32 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल है। पुलिस व स्‍थानीय लोग राहत व बचाव कार्य में लगे हैं। हादसा नगर कोतवाली की माती पुलिस चौकी के बबुरी गांव के पास हुआ। बताया जा रहा है कि गाय को बचाने में बस की टक्‍कर ट्रक से हो गई।


प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसे में करीब 12 की मौत और 32 के घायल होने की पुष्टि हुई है। ट्रक और बस की आमने सामने भिडंत हुई। हादसे में बस का एक हिस्‍सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्‍त हो गया। घायलों को नजदीकी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया। मौके पर पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना। बस (up 40 t 9786) दिल्ली से बहराइच जा रही थी। बस में 60 से 70 यात्री सवार थे। जिलाधिकारी डॉ आदर्श सिंह ने बताया कि मृतकों के घर वालों को दो लाख औऱ घायलों को 50 हजार की आर्थिक सहायता दी जाएगी। घायलों में गोंडा, बहराइच और बाराबंकी के लोग शामिल। मृतकों की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। जबकि जो लोग घायल है उनकी पहचान यासमीन 28 बहराइच, शादाब पांच वर्ष बहराइच, सिराज अहमद 45 बहराइच, रफी अहमद 28 कैसरगंज, सदील कैसरगंज, रहमत कैसरगंज, चंदू 55 हुजूरपुर, लउमन चौहान गोंडा, इतर कैसरगंज, परवेश 56 लालपुरवा कैसरगंज, जगतराम टिकैतनगर, हामिद जरवल रोड 21 वर्ष, जरीन 8 वर्ष, सयैदा 5 वर्ष, आसिम बाराबंकी, विशाल पांडेय 21 वर्ष हुजूरपुर, अहमद हसन 35 कैसरगंज, तालुकदार 32 वर्ष कैसरगंज, अलखराम 28 गोंडा, भक्‍तराम 58 गोंडा, पवन कुमार 28 करनैलगंज, शारदा 33 गोंडा, तरुण कनौजिया, मनीष कुमार 20 गोंडा, राजेश कुमार कनौजिया 35 वर्ष गोंडा, राहुल 19 जरवल रोड, अज्ञात मृतक 28 वर्ष, रहमान पुत्र नियामुद्दीन कोतवाली नगर बाराबंकी, मृतक अज्ञात 45 वर्ष, मृतक अज्ञात 30 वर्ष, मृतक अज्ञात 40 वर्ष,मृतक अज्ञात 35 वर्ष, मृतक अज्ञात 17 वर्ष, मृतक अज्ञात 22 वर्ष, मृतक अज्ञात 23 वर्ष बताया जा रहा है कि मृतक की पहचान काराई जा रही हैं।

No comments: