अम्बेडकरनगर। जिला मुख्यालय समेत अन्य स्थानों पर खाद्य सुरक्षा की टीम ने किया औचक निरीक्षण एकत्रित किया नमूना आज दिनांक 28 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश शासन व जिलाधिकारी अंबेडकरनगर के निर्देश पर पूरे जनपद में दीपावली पर आम जनमानस को शुद्ध खाद्य पदार्थ व मिठाई उपलब्ध कराने हेतु सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग अभियान में
| मिलावटी खाद्य पदार्थों का नमूना लेते कर्मचारी |
राजवंश श्रीवास्तव अभिहित अधिकारी तथा के०के० उपाध्याय, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अंबेडकर नगर के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम द्वारा केदार नगर में, अमित जयसवाल की किराना की दुकान से सोहन पापड़ी का नमूना संग्रहीत कर जांच हेतु भेजा गया, साथ ही मौके से लगभग 26 किलो ग्राम सोनपापड़ी सीजकर विक्रेता की सुरक्षित अभिरक्षा में दिया गया और निर्देशित किया गया कि यदि मिलावटी खाद्य पदार्थों की विक्री करते हुए पाए जाते है तो कठोर कार्यवाही की जाएगी।
| सोन पापड़ी सील करते कर्मचारी |
वही केदार नगर में ही बंका स्वीट्स का निरीक्षण कर छेना मिठाई का नमूना संग्रहीत कर जांच हेतु भेजा गया। टीम ने उतरेथू बाजार व टांडा में रामजी गुप्ता की किराना की दुकान से बेसन का नमूना संग्रहीत कर जांच हेतु भेजा गया। खाद्य सुरक्षा की टीम ने आज कुल 3 नमूने संग्रहीत कर जांच हेतु भेजे गए तथा 26 किलोग्राम सोनपापड़ी सीज कर विक्रेता की सुरक्षित अभिरक्षा में दिया गया। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी रत्नाकर पांडे , हंसराज प्रसाद , पुरन्दर यादव व चित्रसेन मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment