अम्बेडकरनगर। अहिरौली थाना अंतर्गत कटेहरी बाजार स्थित दुर्गा पूजा पंडाल में हवन पूजन की तैयारी के दौरान वहां खेल रहा एक मासूम खुले तार पर हाथ पड़ने से करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। इससे मौके पर अफरातफरी मच गई। झुलसे मासूम को बाजार स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर परिवारीजनों को सौंप दिया। उधर, घटना से परिवारीजनों में कोहराम मचा हुआ है। घर की इकलौती संतान की मौत होने से मां व पिता का रो-रोकर बुरा हाल है
स्थानीय लोगों का कहना है कि बाजार स्थित दुर्गा पूजा पंडाल में शुक्रवार को समिति के सदस्यों की ओर से हवन पूजन की तैयारी की जा रही थी। चारो तरफ खुशी का माहौल था। पूजन-अर्चन का दौर भी चल रहा था। इसी बीच वहां विश्वनाथ का पुत्र प्रिंस (4) खेलता हुआ पहुंच गया। बताया जाता है कि सजावट के लिए लगी झालरों का तार कहीं पर कटा हुआ था। ऐसे में मासूम प्रिंस का हाथ कटे तार पर पड़ गया, जिससे वह करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। घटना से मौके पर अफरातफरी मच गई। आननफानन वहां मौजूद लोग उसे बाजार स्थित निजी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस बीच जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर परिवारीजनों को सौंप दिया।
उधर, घटना से एक तरफ जहां खुशी का माहौल गम में बदल गया, तो वहीं परिवारीजनों में कोहराम मच गया। दरअसल प्रिंस इकलौती संतान थी। घर का चिराग बुझ जाने से एक तरफ जहां उसकी मां बार-बार बेहोश हो जा रही थी, तो वहीं पिता विश्वनाथ का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों की समझ में नहीं आ रहा था कि किस प्रकार से परिवारीजनों को सांत्वना दें।
No comments:
Post a Comment