अम्बेडकरनगर। लगभग 1 माह पूर्व हुई भारी बारिश से अंबेडकर नगर के विभिन्न स्थानों पर जलभराव की समस्या इस कदर हो गई कि लोगों के घरों व दुकानों में पानी भर गया। जिससे कि घरों व दुकानों के अंदर रखे दैनिक उपयोग की सामान का भारी नुकसान हुआ। लेकिन अभी तक दुकानों के अंदर से पानी निकालने की कोई व्यवस्था नहीं की गई ना ही इस तरफ प्रशासन व नगर पालिका के अधिकारी व कर्मचारी ध्यान नहीं दे रहे हैं, जिससे कि दुकानदारों को काफी परेशानी हो रही है। कई बार शिकायत करने के बाद ही अभी तक नगर पालिका प्रशासन इसकी सुध नहीं ले रहा है कुछ लोगों का कहना है कि सहजादपुर में बने पुल के नीचे से पानी का बहाव बहुत ही धीरे से हो रहा है जिससे कि घरों के अंदर जमे हुए पानी को निकलने में काफी समय लग रहा है।
बताते चलें कि शहजाद पुर के कुछ दुकानदारों व व्यवसायियों का कहना है कि तमसा नदी का जलस्तर कम होनेे का नाम नहीं ले रहा है जबकि तमसा नदी पर शहजादपुर में बने पुल से पानी का बहाव बंद हो गया है। जबकि अगर पुल से पानी का बहाव हो रहा होता तो एक माह बीत जाने के बाद दुकानो व घरों में भरा पानी अभी तक पानी खाली हो गयाा होता लगभग 1 माह पूर्व हुई जोरदार बारिश जिले केे विभिन्न बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई थी। लोग इस बार का सामना करने के लिए कुछ लोगों ने अपने घरों सेेे पलायन करने को मजबूूर हो तो वहीं कुछ लोग अपनेे दुकानों स सामान ना निकाल पाने की वजह से काफी चिंतित देख रहे थेे लेकिन यह संभावना जताई जा रही थी कि जल्द ही तमसा नदी का जलस्तर कम हो जाएगा जिससे कि उनके दुकानों में भरे पानी वह सामान समय से निकाल लिए जाएंगे लेकिन स्थित स्थित इसके विपरीत हो गई।उस समय जिलााधिकारी ने बाढ़़ प्रभावि क्षेत्रों का जायजा लेकर यह आश्वासन दिलाया था कि जल्द ही कोई व्यवस्था की जाएगी लेकिन 1 माह बीत जाने के बाद भी अभी तक कोई व्यवस्था प्रशासन की तरफ से नहीं की गई है जिससे कि दुकानदारों में काफी आक्रोश देख रहा है कुछ दुकानदारों का कहना है कि यदि सहजादपुर में बने पुल से पानी बराबर निकलता रहा तुम जल्द ही दुकानों से पानी खाली हो जाएगा लेकिन आज की स्थिति यह है कि सहजादपुर पुल से जलकुंभी जमा होने के कारण पानी का बहाव रुक सा गया है जिससे कि दुकानदारों में यह संभावना जता रहे हैं कि ऐसी स्थित में घर व दुकानों से पानी कैसे निकाला जाए। कुछ दुकानदारों ने नगर पालिका प्रशासन को इसकी जानकारी दी है लेकिन अभी तक इस तरह कोई ध्यान नहीं दे रहा है ऐसी स्थिति में दुकानदार करेंं तो क्या करें।
शाहजादपुर में शोरूम में भरा बाढ़ का पानी |
दीपक फुट वियर में भरा बाढ़ का पानी |
No comments:
Post a Comment