Breaking

Sunday, October 17, 2021

अम्बेडकरनगर। अच्छे अंक लाकर जिले का बढ़ाया मान

 अम्बेडकरनगर। आईआईटी एडवांस 2021 की परीक्षा में अंबेडकर नगर में संचालित सिगमा ट्यूटोरियल के 2 छात्रों ने जिले का नाम किया रोशन जिसमें शास्त्री नगर अकबरपुर निवासी शेखर त्रिपाठी 98.02% अंक लाकर जिले का मान बढ़ाया वही शहजाद पुर निवासी मोहम्मद जावेद ने 95% अंक लाकर अपने माता पिता व गुरुजनों का सिर सम्मान से ऊंचा किया।


बताते चलें कि 15 अक्टूबर को जारी हुए आईआईटी एडवांस की परीक्षा में उच्च स्थान हासिल कर जिले के 2 छात्रों ने अपनी कामयाबी का मिसाल कायम किया 15 अक्टूबर को जारी हुए आईआईटी एडवांस 2021 के परिणाम में इस वर्ष पुनः नगर में संचालित सिग्मा ट्यूटोरियल्स में तैयारी कर रहे छात्रों ने सफलता का परचम लहराया है। शास्त्री नगर अकबरपुर निवासी छात्र शिखर त्रिपाठी पुत्र श्री विपिन प्रकाश त्रिपाठी ने 98.02 परसेंटाइल, शहजादपुर निवासी मोहम्मद जावेद पुत्र दस्तगीर अहमद ने 95 परसेंटाइल , टांडा निवासी निष्ठा मौर्या पुत्री श्री कलेश्वर मौर्या ने 94.97 परसेंटाइल एवं बसखारी रोड पटेल नगर निवासी अंश प्रजापति पुत्र श्री देवेन्द्र प्रजापति ने 96 परसेंटाइल प्राप्त कर अपनी संस्था गुरुजनों एवं अपने माता पिता का नाम रोशन किया है। अपनी सफलता से उत्साहित सभी छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय संस्था द्वारा दी गई सारगर्भित नोट्स एवं उचित मार्गदर्शन के साथ साथ अपने अथक मेहनत एवं गुरुजनों एवं माता पिता के आशीर्वाद को दिया है। संस्था प्रबंधक श्री संतोष चौधरी ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बच्चो को मिठाईयां खिलाई एवं भविष्य में इसी प्रकार मेहनत करते रहने का निर्देश भी दिया।

No comments: