अम्बेडकरनगर। चुनाव हारने के बाद से चली आ रही रंजिश के चलते रामनगर ब्लाक से सत्तापक्ष के प्रत्याशी रहे पूर्व ब्लाक प्रमुख रामधारी यादव व लेखाकार के बीच छिड़ी जंग में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने व धमकी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। यह कार्रवाई ब्लाक कार्यालय में तैनात लेखाकार जितेंद्र पांडेय की तहरीर पर की गई है।
ब्लाक प्रमुखी के चुनाव में रामनगर से भाजपा प्रत्याशी रहे रामधारी यादव को हार का सामना करना पड़ा था। तभी से ब्लाक कार्यालय में तैनात लेखाकार जितेंद्र पांडेय व रामधारी यादव के बीच जंग की शुरुआत हो गई। रामधारी तथा उनके पक्ष के इंद्रमणि दुबे, फूलचंद व विनय पांडेय ने मुख्यमंत्री, प्रमुख सचिव पंचायतीराज व जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेज कर आरोप लगाया था कि लखनडीह गांव के जितेंद्र पांडेय बीते 35 वर्षों से रामनगर में ही लेखाकार पद पर कार्यरत हैं, जो ब्लाक के कामकाज को पूरी तरह प्रभावित करते हैं। इनके कार्यकाल में बरती गई अनियमितताओं की जांच की मांग की गई थी। लेखाकार जितेंद्र पांडेय ने सभी शिकायतों को तथ्यहीन बताते हुए क्षेत्राधिकारी आलापुर को तहरीर सौंपी। क्षेत्राधिकारी जगदीश लाल टम्टा ने मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया। पुलिस ने जहांगीरगंज थाने के इमामुद्दीन के रामधारी यादव, शेखौलिया के भाजपा नेता विनय पांडेय, सिपाह के इंद्रमणि दुबे व गोल्हवा के फूलचंद के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। प्रभारी निरीक्षक राय साहब द्विवेदी ने बताया कि विवेचना की जा रही है।
No comments:
Post a Comment