Breaking

Sunday, November 28, 2021

अम्बेडकरनगर। जमीन विवाद में दो सगे भाइयों को पीट पीट कर किया लहूलुहान

 मारपीट मामले में चार पर मुकदमा दर्ज।

छानबीन में जुटी पुलिस

अम्बेडकरनगर। हंसवर थाना क्षेत्र के एकडल्ला गांव में खेत की मेड़ के विवाद को लेकर चार लोगों ने मिलकर सगे भाइयों की लात घूसों से पिटाई कर दी। पिटाई में दोनों सगे भाई घायल हो गये। घायल के प्रार्थना पत्र पर चार लोगों के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट, गाली-गलौज व धमकी के आरोप में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

 गौरतलब है कि रविवार को हंसवर थाना क्षेत्र के एकडल्ला निवासीगण राम नारायन गुप्ता पुत्र स्वर्गीय मेवालाल गुप्ता व लालजी यादव के बीच खेत के मेड़ को लेकर विवाद चल रहा था। आरोप है कि बीते 26 नवंबर को लालजी यादव, गंगाराम यादव पुत्र सीताराम यादव तथा उनके पुत्र शिव कुमार व गिरजेश राम नारायण गुप्ता के घर पहुंच गये। तथा मेड़ काटने को लेकर गाली गलौज करने लगे। जिस पर राम नारायन ने गाली गलौज का विरोध किया। आरोप है कि सभी लोगों ने मिलकर रामनरायन गुप्ता को मारने पीटने लगे। राम नारायन गुप्ता जान बचाकर अपने घर में घुस गया। लेकिन मनबढ़ किस्म के आरोपियों ने घर में घुस गए तथा मौके पर मौजूद रामनरायन गुप्ता के भाई राजेश गुप्ता को भी आरोपियों ने जमकर पिटाई कर दी।। हल्ला गुहार पर मौके पर स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव किया तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गये। पिटाई से राम नारायन गुप्ता व राजेश गुप्ता बुरी तरह से घायल हो गये। राम नारायन गुप्ता ने आरोपियों के खिलाफ थाने पर नामजद प्रार्थना पत्र दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष विजय प्रताप तिवारी ने बताया कि मामले में घायल के प्रार्थना पत्र पर चार लोगों के खिलाफ घर में घुसकर मारने पीटने, गाली गलौज व धमकी के आरोप में मुकदमा पंजीकृत कर घायलों को मेडिकल के लिए भेज दिया गया है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

No comments: