अम्बेडकरनगर। एयर, ग्रीन एयर मैराथन रेस का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को जलालपुर तहसील अन्तर्गत नगपुर मोड़ से वाजिदपुर तक मैराथन रेस हुई। इसमें लगभग 500 युवक युवतियों ने भागीदारी की। बाद में 10 युवक व 10 युवतियों को फाइनल मैराधन रेस के लिए चयनित किया गया। फाइनल मैराथन आगामी 25 नवंबर को अकबरपुर नगर में होगी। क्लीन एअर, ग्रीन एअर मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया पर्यावरण को बेहतर बनाने का संकल्प ले दौड़े युवक युवती जलालपुर में हुआ क्लीन एयर, ग्रीन एयर मैराथन दौड़ का आयोजन में प्रदूषण कम करने के लिए सांसद रितेश पाण्डेय की पहल पर मंगलवार को क्लीन एयर, ग्रीन एयर मैराथन दौड़ का आयोजन जलालपुर नगर में हुआ। सांसद प्रतिनिधि रिंकू उपाध्याय ने युवाओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि सभी को प्रदूषण कम करने के लिए अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह्न करना है। सांसद रितेश पाण्डेय ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए पर्यावरण जैसे मुद्दे को लेकर जो पहल की है, उसके निश्चित रूप से दूरगामी परिणाम देखने को मिलेंगे।
बताते चलें कि वायु प्रदूषण को रोकने व पराली न जलाने को लेकर किसानों को जागरूक करने के लिए सांसद रितेश के नेतृत्व में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में क्लन एयर, ग्रीन-एयर मैराथन रेस का आयोजन किया जा रहा है। इसके माध्यम से एक तरफ जहां किसानों को पराली न जलाने के लिए जागरुक किया जा रहा है, तो वहीं आम नागरिकों को भी पर्यावरण संतुलन में अहम भूमिका निभाने का आह्वान किया जा रहा है। दरअसल मौजूदा समय में धान की कटाई की गई है। ऐसे में खेतों में पराली है। इसके जलने से वाय प्रदूषण होता है। इसी पर रोक लगाने के लिए सांसद द्वारा जगह जगह क्लीन इसके जलने से वायु प्रदूषण होता है।
इससे पहले मैराथन रेस को हरी झण्डी दिखाकर सांसद प्रतिनिधि रिंकू उपाध्याय ने रवाना किया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को संतुलित रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। सभी को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए न सिर्फ खुद पर्यावरण के लिए जागरूक हों, बल्कि दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। जागरुकता का ही परिणाम है कि किसान खेतों में पराली नहीं जला रहा है। इस दौरान आयोजक रिंकू उपाध्याय, धर्मेंद्र मौर्य, महेंद्र मौर्य, योगेंद्र यादद आदि मौजूद रहे। आयोजन समिति से जुड़े अशोक पाण्डेय ने बताया कि विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में इस आयोजन के बाद अब 25 नवंबर को जिला मुख्यालय पर फाइनल मैराथन दौड़ का आयोजन होगा। इसमें विजेता युवक युवतियों को पुरस्कृत करते हुए सम्मानित किया जाएगा।
Ambedkar Nagar. Air, Green Air Marathon Race is being organized. In this sequence, a marathon race was held from Nagpur Mor to Wajidpur under Jalalpur tehsil on Tuesday. About 500 young men and women participated in it. Later 10 boys and 10 girls were selected for the final marathon race. The final marathon will be held on November 25 at Akbarpur Nagar. Clean Air, Green Air Marathon Run was organized Young and young women took a pledge to improve the environment, Clean Air, Green Air Marathon Run was organized in Jalalpur on Tuesday on the initiative of MP Ritesh Pandey to reduce pollution, Clean Air, Green Air Marathon race was organized in Jalalpur Nagar. MP representative Rinku Upadhyay while boosting the morale of the youth said that everyone has to fulfill their responsibility to reduce pollution. The initiative taken by MP Ritesh Pandey on an issue like environment, playing an important role, will definitely have far-reaching results.
Let us inform that in order to make the farmers aware about preventing air pollution and not burning stubble, a clean air, green-air marathon race is being organized in different areas of the district under the leadership of MP Ritesh. Through this, while farmers are being made aware not to burn stubble, on the other hand common citizens are also being called upon to play an important role in environmental balance. In fact, paddy has been harvested at present. So there is straw in the fields. Its burning causes air pollution. To put a stop to this, the MP cleans from place to place and its burning causes air pollution.
Earlier, MP representative Rinku Upadhyay flagged off the marathon race. He said that it is the responsibility of all of us to keep the environment balanced. Considering everyone as their responsibility, not only be aware of the environment itself, but also inspire others to do the same. It is the result of awareness that farmers are not burning stubble in the fields. During this, organizers Rinku Upadhyay, Dharmendra Maurya, Mahendra Maurya, Yogendra Yadav etc. were present. Ashok Pandey, associated with the organizing committee, said that after this event in various assembly constituencies, now the final marathon race will be organized at the district headquarters on November 25. In this, the winning boys and girls will be awarded with prizes.
No comments:
Post a Comment