एनटीपीसी टांडा परिसर में ऊर्जा संरक्षण पर राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगित का हुआ आयोजन।
बच्चों ने बढ़ चढ़ कर किया प्रतिभाग।
विजेताओं को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करने का मिलेगा मौका
अम्बेडकरनगर। एनटीपीसी टांडा में ऊर्जा संरक्षण के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न विद्यालय के कक्षा 5 से 10 तक के बच्चों ने प्रतिभाग किया।
| चित्रकला प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते बच्चे |
ऊर्जा मंत्रालय, भारत सरकार के सौजन्य से ऊर्जा संरक्षण पर राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता-2021 का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में आवासीय परिसर स्थित विभिन्न विद्यालयों के कक्षा- 5 से लेकर 10 के 324 छात्रों ने भाग लिया। चित्रकला प्रतियोगिता में राज्य स्तर के लिए विभिन्न विषयों पर आधारित जैसे आजादी का अमृत महोत्सव, ऊर्जा दक्ष भारत एवं स्वच्छ ग्रह पर बच्चों ने अपनी कल्पनाओं को चित्रित किया। राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा।
गौरतलब है कि अम्बेडकरनगर के एनटीपीसी लिमिटेड टाण्डा में उत्तर प्रदेश में राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता और एनसीआर में राष्ट्रीय स्तर की चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित करने वाली नोडल एजेंसी है। देश में ऊर्जा संरक्षण पर जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (बीईई) ऊर्जा मंत्रालय द्वारा प्रतिवर्ष चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। छात्रों के लिए यह चित्रकला प्रतियोगिता ऊर्जा जागरुकता अभियान की गतिविधियों में से एक के रूप में शामिल किया गया है, जो न केवल छात्रों को ऊर्जा संरक्षण की आवश्यकता के बारे में जागरूक करेगा बल्कि साथ ही साथ उपरोक्त कारणों में उनके माता-पिता को भी शिक्षित और शामिल करेगा।
National painting competition on energy conservation organized at NTPC Tanda campus.
Children participated enthusiastically.
Winners will get a chance to participate at the national level
Ambedkar Nagar. Competition for energy conservation was organized in NTPC Tanda in which children of classes 5 to 10 from different schools participated. National Painting Competition-2021 on Energy Conservation was organized by the Ministry of Power, Government of India. In the competition, 324 students of classes 5 to 10 from different schools located in residential premises participated. In the painting competition based on various themes for the state level like Amrit Mahotsav of Azadi, Energy Efficient India and Clean Planet, children portrayed their imaginations. The winning participants of the state level painting competition will get an opportunity to participate in the national level painting competition.
NTPC Limited is the nodal agency for organizing State Level Painting Competition in Uttar Pradesh and National Level Painting Competition in NCR. A painting competition is organized annually by the Bureau of Energy Efficiency (BEE), Ministry of Power, to promote awareness on energy conservation in the country. This painting competition for students has been included as one of the activities of energy awareness campaign which will not only make the students aware about the need of energy conservation but also educate their parents in the above reasons. and will include

No comments:
Post a Comment