Breaking

Tuesday, December 14, 2021

अम्बेडकरनगर। एनटीपीसी टाण्डा में जनपद स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ

 एनटीपीसी टांडा सी.एस.आर. के अंतर्गत जनपद स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ

अम्बेडकरनगर। खेलों से शारिरिक विकास के साथ साथ मानशिक विकास में भी वृद्धि होती है। इसके अलावा राज्य स्तरीय खेल खेलने की भी मौका मिलता है। आज एनटीपीसी टांडा नैगम सामाजिक दायित्व के तहत दो दिवसीय जनपद स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ समारोहपूर्वक एकलव्य स्टेडियम में किया गया। इस बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारम्भ समारोह के मुख्य अतिथि श्री सैमुअल पाल एन., जिलाधिकारी (आई.ए.एस.), अम्बेडकरनगर एवं विशिष्ट अतिथि श्री संजय कुमार सिंह, मुख्य महाप्रबंधक, एनटीपीसी टांडा द्वारा संयुक्त रुप से ध्वज फहरा कर किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री सैमुअल पाल एन. ने सम्बोधित करते हुए कहा कि बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए समय समय पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन होते रहना चाहिए। खेल प्रतियोगिताओं में सहभागिता से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। उन्होने अपने संबोधन में जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को शुभकामानाये दी। उन्होनें आशा व्यक्त की कि ये बच्चे मण्डलीय और राज्यस्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में भी चयनित होगें। इसी क्रम में जिलाधिकारी महोदय ने जिलास्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के आयोजन में एनटीपीसी टाण्डा द्वारा सी एस आर के तहत किये गये सहयोग की सराहना की तथा भविष्य में भी इसे बनाये रखने के लिए आग्रह किया। विशिष्ट अतिथि के रुप में सम्मिलित श्री घनश्याम मीणा, मुख्य विकास अधिकारी ने कहा की खेल बच्चों में नेतृत्व क्षमता का विकास करती है। हमे बच्चों के रुचि के अनुरुप उन्हे खेल समेत अन्य क्षेत्रों में आगे बढ़ने में मदद करनी होगी।


इस अवसर पर समारोह के विशिष्ट अतिथि मुख्य महाप्रबंधक, श्री संजय कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों की शिक्षा सदैव हमारी प्राथमिकता रही है। सीएसआर के तहत परियोजना के आसपास के परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों को हर संभव सुविधाएं प्रदान की जाती हैं। बच्चों को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से विभिन्न स्तरों पर खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन अत्यंत आवश्यक है। उन्होनें सभी बच्चों का भरपूर उत्साहवर्द्धन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इसके पूर्व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री भोलेन्द्र प्रताप सिंह एवं खण्ड शिक्षा अधिकारियों द्वारा  मुख्य अतिथि श्री सैमुअल पाल एन., विशिष्ट अतिथि श्री संजय कुमार सिंह, श्री एस.एन.पाणिग्राही, अपर महाप्रबंधक (मा.संसा.) एवं अन्य गणमान्य अतिथियों का बुके प्रदान कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में एनटीपीसी टांडा की उप महाप्रबंधक (मा.संसा.) श्रीमती मृणालिनी, जिले के विभिन्न खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा प्रतिभागी बच्चे उपस्थित थे।



No comments: