ओमिक्रोन वायरस को देखते हुए जिला अस्पताल में 30 बैग का सामान वार्ड स्थापित किया गया
अम्बेडकरनगर। बच्चों पर ओमिक़ान के पड़ते प्रतिकूल प्रभाव को देखते हुए जिला अस्पताल में 30 बेड का बाल गहन चिकित्सा इकाई की स्थापना कर दी गई है। इसके साथ ही 30 बेड का सामान्य वार्ड भी तैयार कर दिया गया है। ओमिक़ान से निपटने के लिए सभी जरूरी दवाएं भी उपलब्ध करा दी गई हैं। साथ ही चिकित्सकों को अलर्ट कर दिया गया है। इसके साथ ही राजकीय मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर, मातृ शिशु विंग टांडा के अलावा सीएचसी जलालपुर व भीटी में भी बाल गहन चिकित्सा इकाई की स्थापना किए जाने की प्रक्रिया तेज
कर दी गई है। शीघ्र ही इस बीच ओमिक्रान से निपटने के लिए आगामी 17 व 18 दिसंबर जिला अस्पताल, राजकीय मेडिकल कॉलेज, सीएचसी भीटी, भियांव, टांडा व जलालपुर में मॉक ड्रिल किया जाएगा। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जरूरी तैयारियां तेज कर दी हैं। में बीते कुछ दिनों से देश में ओमिकान के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है। ओमिक्रान के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए शासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड में आ गया है। जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन के दिशा निर्देश पर जिला अस्पताल, राजकीय मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर, सीएचसी भीटी, भियांव, जलालपुर व टांडा में जरूरी तैयारियां तेज कर दी गई हैं। जिला अस्पताल के मैनेजर डा. हर्षित ने बताया कि ओमिक्रान वॉयरस का बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। इसे देखते हुए जिला अस्पताल में 30 बेड का बाल गहन चिकित्सां इक की स्थापना कर दी गई है। इसके अलावा 30 बेड का सामान्य वार्ड भी तैयार कर दिया गया है। दोनों विशेष वार्ड में जरूरी दवाएं भी उपलब्ध करा दी गई हैं।
सीएमओ कार्यालय के अनुसार ओमिक्रान के लगातार बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राजकीय मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर, मातृ शिशु विंग टांडा, सीएचसी भीटी, भियांव व जलालपुर में भी बाल गहन चिकित्सा इकाई की स्थापना
की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। शीघ्र ही संबंधित अस्पतालों में वार्ड की स्थापना कर जरूरी व्यवस्थाएं पूरी कर ली जाएंगी। इस वार्ड में ओमिक्रान से प्रभावित बच्चों का बेहतर इलाज सुनिश्चित किया जाएगा। इसके साथ ही संबंधित अस्पतालों में सामान्य वार्ड भी स्थापित किया गया है। इन वार्ड में बच्चों के अलावा अन्य प्रभावितों को भर्ती कर उनका इलाज सुनिश्चित किया जाएगा।
आगामी शुक्रवार व शनिवार को दिसंबर को होगा मॉक ड्रिल
गौरतलब है कि ओमिक्रान के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड में आ गया हैं। इससे निपटने को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जरूरी तैयारियां तेज कर दी हैं। महानिदेशक स्वास्थ्य के निर्देश पर जिले में स्वास्थ्य विभाग ने जिला अस्पताल व राजकीय मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर समेत सभी सीएचसी पर तैयारियां तेज कर दी हैं। अपर सीएमओ डा. आशुतोष सिंह ने बताया कि महानिदेशक स्वास्थ्य के निर्देश पर आगामी 17 व 18 दिसंबर को जिला अस्पताल, राजकीय मेडिकल कॉलेज सदरपुर, मातृ शिशु विंग टांडो, सीएचसी भियांव, भीटी व जलालपुर में मॉक ड्रिल होगा। मॉक ड्रिल को सफल बनाने के लिए सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बताया कि जिला अस्पताल में मॉक ड्रिल के लिए तीन चिकित्सक, नौ स्टॉफ नर्स, तीन वार्ड ब्वाय व एक स्वीपर को तैनात किया गया है। ओमिक्रान से निपटने को लेकर पूरी की गईं तैयारियां
सीएमएस डॉक्टर ओम प्रकाश ने बताया कि ओमिक्रान से निपटने के लिए शासन के दिशा निर्देशानुसार सभी जरूरी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। जिला अस्पताल में 30 बेड का पीकू वार्ड की स्थापना कर दी गई है। इसके साथ ही आगामी 17 व 18 दिसंबर को मॉक ड्रिल किया जाएगा। इसे लेकर जरूरी तैयारियां भी लगभग कर ली गई हैं।

No comments:
Post a Comment