सड़क दुर्घटना में घायल गंभीर अवस्था में महिला को ट्रामा सेंटर लखनऊ किया गया रेफर।
अम्बेडकरनगर। आए दिन मार्ग हादसों में दुर्घटनाग्रस्त होकर घायल हो रहे अलग अलग थाना क्षेत्र में हुए मार्ग हादसों में महिला समेत पांच व्यक्ति घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां हालत की गंभीरता को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद महिला को ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया।
गौरतलब है कि बसखारी थाना अन्तर्गत बसखारी बाजार के निकट बिहार प्रांत के हाजीपुर गांव निवासी मेहरुन्निशा (45) सड़कपार कर रही थी। बुधवार सुबह हुई घटना
| सड़क हादसे में आमने-सामने भीड़ी दो बाइक |
में वह गंभीर रूप से घायल हो गई। सीएचसी बसखारी में इलाज के बाद उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत की गंभीरता को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया। बताया जाता है कि महिला परिवार के साथ विश्व प्रसिद्ध किछौछा दरगाह में दर्शन के लिए आई हुई थी। इसी थाना क्षेत्र अन्तर्गत किछौछा निवासी पंकज कुमार (45) बुधवार सुबह बाइक से अकबरपुर जा रहा था। मसड़ा बाजार के निकट बाइक की टक्कर लग से घायल हो गया। हंसवर थाना अन्तर्गत हंसवर निवासी इरफान (32) मंगलवार देर शाम बाइक से टांडा जा रहा था। नगर के निकट बाइक की टक्कर लगने से घायल हो गया। अहिरौली थाना अन्तर्गत कटेहरी निवासी राकेश कुमार (36) बुधवार सुबह बाइक से अकबरपुर जाते समय नगर के निकट बाइक की टक्कर लगने से घायल हो गया बेवाना थाना अंतर्गत रामपुर सकरवारी निवासी गंगाराम 66 वर्ष मंगलवार देर शाम घर के निकट सड़क पार करने के दौरान दूसरी तरफ से आ रही बाइक की टक्कर लगने से घायल हो गया सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर सभी का इलाज चल रहा है।

No comments:
Post a Comment