Breaking

Wednesday, December 15, 2021

अम्बेडकरनगर। दो घंटे का कार्य बहिष्कार कर फार्मासिस्टों ने जताया विरोध

मांग न पूरी होने पर दी अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी

अंबेडकरनगर। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसएशन के तत्वावधान में डिप्लोमा फार्मासिस्ट बुधवार को भी जिला अस्पताल से लेकर सभी सीएचसी व पीएचसी में दो घंटे के कार्य बहिष्कार के बाद बाहों पर काली बांधकर विरोध जताया। कहा गया कि फार्मासिस्ट लंबे समय से विभिन्न प्रकार की समस्याओं से संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं हैं। चेतावनी देते हुए कहा गया कि यदि शीघ्र ही उनकी मागों का निस्तारण नहीं हुआ, तो फिर अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी।


बताते चलें कि ग्रेड पे 4600 रुपये किए जाने, वेतन विसंगत दूर किए जाने, पोस्टमार्टम के दौरान 100 रुपये भत्ता किए जाने समेत विभिन्न मागों को लेकर फार्मासिस्ट आंदोलनरत हैं। पहले तो बाहों पर काली पट्टी बांधकर कार्य करते हुए विरोध जताया, इसके बाद दो घंटे का कार्य बहिष्कार करने के बाद बाहों पर काली पट्टी बांधकर कार्य प्रारंभ कर दिया। बुधवार को भी जिला अस्पताल समेत सीएचसी, पीएचसी समेत सभी स्वास्थ्य केंद्र पर फार्मासिस्टों ने दो घंटे का कार्य बहिष्कार करने के बाद बाहों पर काली पट्टी बांधकर कार्य कर विरोध जताया। अध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि लंबे समय से फार्मासिस्ट विभिन्न प्रकार की समस्याओं से संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन कोई सुध लेने वाला नहीं है। ऐसा तब है, जबकि वे अपने कार्यों को पूरी ईमानदारी के साथ निर्वाह कर रहे हैं। चेतावनी देते हुए कहा कि यदि शीघ्र ही उनकी मांगों का निस्तारण नहीं किया गय तो अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी।


जर्जर तारों के जाल ने ले ली एक मवेशी की जान


अंबेडकरनगर। टांडा कोतवाली अन्तर्गत नेहरूनगर में दीवारों पर जर्जर तारों के जाल ने आखिरकार एक मवेशी की जान बुधवार सुबह ले ही ली। करंट की चपेट में आकर एक मवेशी गंभीर रूप से झुलस गय, जिसकी बाद में मौत हो गई। इससे स्थानीय नागरिकों में आक्रोश फैल गया। उन्होंने पॉवर कॉरपोरेशन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि लंबे समय से तारों को दुरुस्त किए जाने की मांग की जा रही है, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाा गया। जानकारी के अनुसार नेहरूनगर नगर कालोनी में घरों में विद्युत कनेक्शन के लिए जर्जर तारों का जाल जगह जगह फैला हुआ है। कई स्थानों पर तो दीवारों में ही जर्जर तारों के जाल को जड़ दिया गया है। यह जज्ज्रर हो चुके तार लगातार बड़ी दुर्घटना को दावत दे रहे हैं। बुधवार को उधर से गुजर रहे एक मवेशी का शरीर जर्जर तार से छू गया। उस समय उसमें करंट उतरा हुआ था, जिससे वह उसकी चपेट में आ गया। करंट की चपेट में आने से बाद में उसकी मौत भी हो गई। इससे नाराज स्थानीय पंकज, राकेश व अभिषेक ने कहा कि जर्जर हो चुके तारों को दुरुस्त कराने के लिए कई बार जिम्मदारों से शिकायत की गई, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। इसी के चलते इस प्रकार की घटना हुई है।




No comments: