Breaking

Saturday, December 18, 2021

अब उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्र छात्रायें पढेंगे डेस्क बेंच पर

अम्बेडकरनगर। जिले के 271 उच्च प्राथमिक विद्यालय में पढ़ रहे लगभग 30 हजार छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। लगभग 10 माह के लंबे इंतजार के बाद अब उन्हें भी कान्वेंट स्कूल की तरह ही डेस्क बेंच पर बैठकर पढ़ाई करने का मौका मिलेगा। लगभग 3 करोड़ रुपये की लागत से संबंधित उच्च प्राथमिक विद्यालयों में डेस्क बेंच उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी कार्यदायी संस्था कृष्णा के इंडस्ट्रीज भोपाल को सौंपी गई है। लगभग दस माह पूर्व ई टेंडर के माध्यम से संबंधित विद्यालयों को डेस्क बेंच उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी कार्यदायी संस्था झाबर कंपनी को सौंपी गई थी, लेकिन प्रमाणपत्र फर्जी पाए जाने के बाद टेंडर को निरस्त कर दिया गया था।

परिषदीय विद्यालयों में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं को कान्वेंट स्कूल की तरह ही जरूरी व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने को लेकर केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इसका बड़े पैमाने पर छात्र-छात्राओं को लाभ भी मिल रहा है। कान्वेंट विद्यालय की तरह ही परिषदीय विद्यालय के छात्र-छात्राएं भी डेस्क बेंच पर बैठकर पढ़ाई कर सकें, इसके लिए राज्य सरकार ने प्रथम चरण में सभी उच्च प्राथमिक विद्यलयो में डेस्क बेंच उपलब्ध कराए जाने की घोषणा की थी। बताते चलें कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कुल 520 उच्च प्राथमक विद्यालय संचालित हैं। बीते दिनों ही 249 उच्च प्राथमिक विद्यालयों को डेस्क बेंच उपलब्ध कराया जा चुका है। शेष 271 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में भी डेस्क बेंच उपलब्ध कराने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई थी।

लगभग 10 माह पूर्व मार्च माह में 271 उच्च प्राथमिक विद्यालयों को डेस्क बेंच उपलब्ध कराने के लिए ई टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से झाबर कंपनी दिल्ली को डेस्क बेंच उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। हालांकि बाद में जांच में झाबर कंपनी द्वारा लगाए गए प्रमाणपत्र को फर्जी पाया गया। इस पर संबंधित कार्यदायी संस्था के टेंडर को निरस्त कर दिया गया और संबंधित कार्यदायी संस्था को ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया। बाद में शासन के निर्देश पर एक बार फिर से टेंडर प्रक्रिया प्रारंभ हुई। जिला कोआर्डिनेटर निर्माण विकास ने बताया कि 271 उच्च प्राथमिक विद्यालयों को डेस्क बेंच उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी कृष्णा के इंडस्ट्रीज भोपाल को सौंपी गई है। 3 करोड़ रुपये की लागत से संबंधित कार्यदायी संस्था द्वारा संबंधित विद्यालयों को डेस्क बेंच लगभग एक सप्ताह के अंदर ही भेज दिया जाएगा। इससे लगभग 30 हजार छात्र-छात्राओं को लाभ मिलेगा।

एक सप्ताह में उपलब्ध होगा डेस्क बेंच

ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेंद्रप्रताप सिंह ने बताया कि अम्बेडकरनगर में 271 उच्च प्राथमक विद्यालयों को कृष्णा के इंडस्ट्रीज भोपाल को डेस्क बेंच उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। एक सप्ताह के अंदर परिषदीय विद्यालयों को डेस्क बेंच उपलब्ध करा दिया जाएगा।







No comments: