अम्बेडकरनगर। राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र में चोरी के बढ़ते मामले से क्षेत्र में दहशत का माहौल है आए दिन हो रही चोरी से लोगों के दिलो-दिमाग में डर सा बैठ गया है शहादत के इस मौसम में जहां लोग शादी विवाह में शामिल होने के लिए शाह परिवार जाते हैं वहीं दूसरी तरफ उनको यह दर्शाने लगता है कि कहीं कोई अनहोनी ना हो जाए चोरों के इस कदर मन बढ़ जाने से पुलिस को खुली चुनौती देते हुए चोर ताबड़ तोड़ चोरियों को अंजाम दे रहे हैं वहीं किसी भी घटना का पर्दाफाश न होने पर पुलिसिया इकबाल पर लोगों का विश्वास खत्म हो रहा है । पुलिस जहाँ दिनरात गश्त में लगी है वही चोर हैं कि चोरी करने से बाज नहीं आ रहे हैं और हर हफ्ते सेंधमारी कर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। मालूम हो मई माह में शिवकुमार मौर्य, जून महीने में रामप्रसाद, जुलाई माह में सुमन्त गुप्ता, शिवनाथ जयसवाल, अगस्त महीने में चोरों ने समशेर सिंह राजपूत, हरीश दूबे मेडिकल स्टोर, कन्हैयालाल स्वर्णकार , 20 नवम्बर की रात देवरिया में 5 दुकानों में चोरी ,27 नवम्बर की रात में चोरों ने सन्तोष गुप्ता देवरिया बाजार की दुकान में सेंधमारी की ताजी घटना बीती 3 तारीख की रात में चोर पदुम पुर बाजार में अग्रहरि वस्त्रालय के साड़ी गोदाम में सेंधमारी कर लगभग 3लाख रुपये की महंगी साड़ियां व कपड़े चुरा ले गए । थानाक्षेत्र राजेसुल्तानपुर के देवरियाबाजार, पदुमपुर, गढ़वल, राजेसुल्तानपुर में चोरियों का सिलसिला थमने का नाम ही नही ले रहा है । थानाध्यक्ष नीरज कुमार भले ही क्षेत्र में हुई चोरियों का पर्दाफाश करने का दावा करते हैं लेकिन क्षेत्र में पुलिसिया कार्यवाही से लोगों का भरोसा उठ रहा है। पीड़ित दुकानदारों का कहना है कि पुलिस चोरियों का एक भी खुलासा करने में सफल नहीं हो सकी दिन प्रतिदिन भय एवं आक्रोश बढ़ता जा रहा है दुकानदार अब धरना प्रदर्शन कर आर पार की लडाई लड़ने का फैसला कर सकते हैं ।
Monday, December 6, 2021
अम्बेडकरनगर। चोरी के बढ़ते मामले से क्षेत्र में दहशत का माहौल
Tags
# Crime News
About Ambedkarnagar
Sora Blogging Tips is a blogger resources site is a provider of high quality blogger template with premium looking layout and robust design. The main mission of sora blogging tips is to provide the best quality blogger templates.
Crime News
Labels:
Crime News
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment