Breaking

Thursday, December 9, 2021

अम्बेडकरनगर। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की महिलाओं को प्रशिक्षण के लिए भेजा गया लखनऊ

 एन आर एल एम की विद्युत सखियां प्रशिक्षण के लिए लखनऊ रवाना

 अम्बेडकरनगर। महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए वह समाज में अपनी पहचान बनाने के लिए सरकार तरह-तरह के योजनाओं का संचालन कर रही है जिससे कि समाज की महिलाओं कि अपनी खुद की एक पहचान बन सके जिससे कि वह पुरुष के साथ कंधे से कंधा मिलाकर समाज में बराबरी का दर्जा हासिल करें इसी क्रम में राज्य सरकार की राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की महिलाओं को अधिक से अधिक रोजगार देने के लिए प्रतिबद्ध है। 

प्रशिक्षण के लिए बस को रवाना करते अधिकारी

गौरतलब है कि अंबेडकर नगर विकास भवन राष्ट्रीय आजीविका मिशन की महिलाओं को प्रशिक्षण के लिए एनआरएलएम आरबी यादव ने 98 महिलाओं को प्रशिक्षण के लिए लखनऊ रवाना किया प्रशिक्षण में विद्युत विभाग के बकाया बिलों की वसूली करने के लिए आजीविका मिशन की महिलाओं को लगाया जा रहाहै। जनपद में 204 चयनित विद्युत सखियों में से 98 का प्रशिक्षण आज लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में शुरू होगा। यहां पर प्रशिक्षण के साथ-साथ ग्रामीण विकास मंत्री श्री राजेंद्र सिंह उर्फ मोती सिंह द्वारा निशुल्क प्रिंटर भी दिया जाएगा। जिससे विद्युत सखियों को अपना कार्य करने में आसानी हो सके। चयनित विद्युत सखियों को आज उपायुक्त स्वतः रोजगार आरबी यादव के नेतृत्व में मुख्य विकास अधिकारी की ओर से जिला विकास अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने लखनऊ के लिए विकास भवन से रवाना किया।

  आर बी यादव द्वारा बताया गया कि एनआरएलएम मेंअच्छा कार्य करने वाले 25 जनपदों से चयनित विद्युत सखियों को निशुल्क प्रिंटर दिया जा रहा है ।इस कार्यक्रम से गांव के विद्युत बिलों की वसूली ने में जहां महिलाएं विद्युत विभाग का सहयोग करेंगी वही उन्हें कमीशन के रूप में आर्थिक लाभ होगा तथा उनकी सामाजिक पहचान भी  बनेगी। दो बसों में रवाना विद्युत सखियों की सुरक्षा के लिए दो महिला कांस्टेबल, दो महिला ब्लॉक मिशन मैनेजर तथा एकजिला मिशन मैनेजर हरेंद्र सिंह भी लखनऊ के लिए रवाना हुए।


NRLM's Vidyut Sakhis leave for Lucknow for training


 Ambedkar Nagar.  In order to make women self-reliant, the government is running various schemes to make their identity in the society, so that the women of the society can have an identity of their own so that they can join the society shoulder to shoulder with the men.  Achieve equal status In this sequence, the State Government's National Rural Livelihood Mission is committed to providing maximum employment to women.  Officers leaving the bus for training



 It is worth mentioning that NRLM RB Yadav sent 98 women to Lucknow for training for the training of women of Ambedkar Nagar Vikas Bhawan National Livelihood Mission.  The training of 98 out of 204 selected Vidyut Sakhis in the district will start today at Indira Gandhi Pratishthan in Lucknow.  Along with training, Rural Development Minister Shri Rajendra Singh alias Moti Singh will also provide free printer here.  So that it can be easy for the electricians to do their work.  The selected Vidyut Sakhis were flagged off from Vikas Bhawan for Lucknow by District Development Officer Virendra Singh on behalf of the Chief Development Officer under the leadership of Deputy Commissioner Self Employment RB Yadav today.


 It was told by RB Yadav that free printers are being given to selected Vidyut Sakhis from 25 districts who are doing good work in NRLM. Through this program, women will cooperate with the Electricity Department in the collection of electricity bills of the village, they will be given as commission.  There will be economic benefits and their social identity will also be formed.  Two women constables, two women block mission managers and one district mission manager Harendra Singh also left for Lucknow for the safety of Vidyut Sakhis, who left in two buses.


No comments: