Breaking

Saturday, December 11, 2021

अम्बेडकरनगर। राष्ट्रीय लोक अदालत का हुआ आयोजन

अम्बेडकरनगर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अम्बेडकरनगर के तत्वाधान में आज दिनांक 11-12-2021 दिन शनिवार को प्रातः 10.00 बजे से जनपद न्यायालय परिसर अम्बेडकरनगर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन श्री पद्म नारायण मिश्र, माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बेडकरनगर की अध्यक्षता में माँ सरस्वती के प्रतिमा के समक्ष दीपार्थन एवं पुष्पार्चन करके श्री रत्नेश मणि त्रिपाठी विशेष न्यायाधीश एस०सी० / एसटी० एक्ट / नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत की उपस्थिति में एवं सुश्री प्रियंका सिंह, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बेडकरनगर के देख रेख में एवं जनपद न्यायालय अम्बेडकरनगर के समस्त सम्मानित न्यायिक अधिकारीगण की उपस्थिति में कोविड-19 महामारी में शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन करते हुए कराया गया।


इसके अतिरिक्त पुरानी कचहरी अकबरपुर अम्बेडकरनगर स्थित पारिवारिक न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन श्री अनमोल पाल, माननीय प्रधान न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय की अध्यक्षता में माँ सरस्वती के प्रतिमा के समक्ष दीपाचन एवं पुष्पाचन करके एवं श्री पद्म नारायण मिश्र, माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय, श्री रत्नेश मणि त्रिपाठी, विशेष न्यायाधीश एस०सी० / एस०टी० एक्ट / नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत एवं श्रीमती पूजा विश्वकर्मा, अपर प्रधान न्यायाधीश, पारिवारिक न्यायालय / नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत की उपस्थिति में व सुश्री प्रियंका सिंह सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बेडकरनगर के देखरेख में कोविड-19 महामारी में शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन करते हुए कराया गया।


इस राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 20 अदालत लगायी गयी। श्री पदम नारायण मिश्र, माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय द्वारा 02 वादों का निस्तारण किया गया। श्री चन्द्रहास राम, अध्यक्ष स्थायी लोक अदालत द्वारा विद्युत वाद का 01 वाद का निस्तारण करते हुये 3,41.601 /- रुपये के बड़े बिल को गुण-दोष के आधार पर संशोधित करते हुये 9671/- के बिल पर सहमति बनी एवं तत्काल बिल का भुगतान कर दिया गया। श्री अनमोल पाल माननीय प्रधान न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय, अम्बेडकरनगर द्वारा कुल 10 पारिवारिक वादों का निस्तारण किया गया। इसमें से 04 दम्पत्तियों जो कि वर्षों से अलग-अलग रह रहे थे एक साथ रहने को राजी हुए प्रधान न्यायाधीश, पारिवारिक न्यायालय ने सनी दम्पत्तियों को आशीर्वाद देकर विदा किया। श्री विश्वनाथ, अपर जिला न्यायाधीश, कक्ष संख्या-01, अम्बेडकरनगर द्वारा कुल 51 वादों का निस्तारण करते हुये 43000/- (तैतालीस हजार रूपये) का अर्थदण्ड आरोपित किया गया श्री रत्नेश मणि त्रिपाठी विशेष न्यायाधीश अनु0जाति / अनु०जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम, अम्बेडकरनगर द्वारा 02 यादों का निस्तारण किया गया। श्री आशीष वर्मा, विशेष न्यायाधीश पॉक्सो अधिनियम द्वारा 03 वादों का निस्तारण करते हुए रू० 1.500/- (एक हजार पाच सौ रूपये) का अर्थदण्ड आरोपित गया। श्रीमती नेहा आनन्द, अपर जिला जज तृतीय द्वारा 02 वादों का निस्तारण करते हुये रू0 500/- (पांच सौ रूपये) का अर्थदण्ड आरोपित किया गया। सुश्री फरीदा बेगम, अपर जिला जज पॉक्सो-I द्वारा 02 यादों का निस्तारण करते हुए रू0 1000/- (एक हजार रुपये) का अर्थदण्ड आरोपित किया गया। श्रीमती पूजा विश्वकर्मा, अपर प्रधान न्यायाधीश, पारिवारिक न्यायालय, अम्बेडकरनगर द्वारा 21 पारिवारिक वादों का निस्तारण किया गया इसमें से 04 दम्पत्तियों जो कि वर्षों से अलग-अलग रह रहे थे, एक साथ रहने को राजी हुए अपर प्रधान न्यायाधीश, पारिवारिक न्यायालय ने सभी दम्पत्तियों को आशीर्वाद देकर विदा किया। श्री अभिषेक कुमार श्रीवास्तव, अपर जिला जज, त्वरित, प्रथम, अम्बेडकरनगर द्वारा 01 वाद का निस्तारण किया गया जिसमें उन्होंने ऐतिहासिक निर्णय देते हुये वर्ष 1990 से लम्बित मूलवाद (मूलवाद स० 1178 / 1990) का भी निस्तारण किया इस प्रकार श्रीमान अपर जिला जज, त्वरित प्रथम अम्बेडकरनगर द्वारा लगभग 31 वर्षों से लम्बित विवाद को पूर्णतः समाप्त कर दिया गया। श्री कमलेश कुमार मौर्य, अपर जिला जज त्वरित, द्वितीय, अम्बेडकरनगर द्वारा 01 याद का निस्तारण करते हुये रूo 500/- (पाच सौ रुपये) का अर्थदण्ड आरोपित किया गया। श्रीमती पूनम सिंह-II मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अम्बेडकरनगर द्वारा सबसे अधिकतम 3126 वादों का निस्तारण करते हुए रू02.19,480/- (दो लाख उन्नीस हजार चार सौ अस्सी रूपये का अर्थदंड आरोपित किया गयाजिसमें उन्होंने ऐतिहासिक निर्णय देते हुये वर्ष 1995 से लम्बित याद ( सरकार बनाम अर्जुन सिंह याद संख्या- 119 / 1995 ) एवं वर्ष 1996 से लम्बित बाद (सरकार बनाम मनोज कुमार याद संख्या - 46 / 1996) का भी निस्तारण किया का भी निस्तारण किया गया इस प्रकार श्रीमान मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, अम्बेडकरनगर द्वारा लगभग 27 वर्षों से लम्बित विवादों को पूर्णतः समाप्त कर दिया गया। श्री अशोक कुमार-XII सिविल जज (सी०डि०) अम्बेडकरनगर द्वारा 30 वादों का निस्तारण करते हुए रू० 243.77.115/- (दो करोड़ तैतालिस लाख सतहत्तर हजार एक सौ पंद्रह रूपये) का उत्तराधिकार प्रमाण-पत्र जारी किया गया जिसमें उन्होंने ऐतिहासिक निर्णय देते हुये वर्ष 1985 से लम्बित विवाद (कौलेश्वर बनाम विश्वनौर बाद संख्या-653 / 1985) वर्ष 1993 से लम्बित सिविल याद (केदार बनाम सच्चिदानंद सिविल बाद संख्या- 19 / 1993) वर्ष 1995 से लम्बित याद (रामशब्द बनाम भवानी प्रसाद याद संख्या-446 / 1995) का भी निस्तारण किया. इस प्रकार श्रीमान सिविल जज (सी०डि०) अम्बेडकरनगर द्वारा लगभग 35 वर्षों से लम्बित विवादों को पूर्णत समाप्त कर दिया गया। सुश्री कुमुद उपाध्याय, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अम्बेडकरनगर द्वारा 49 यादों का निस्तारण करते 11300/ (ग्यारह हजार तीन सौ रुपये) का अर्थदण्ड आरोपित किया गया। श्री अजय कुमार मिश्र, सिविल जज (००) / जे०एम० टाण्डा. अम्बेडकरनगर द्वारा कुल 679 बादों का निस्तारण करते हुए रू0 8.85,022 84/- (आठ लाख पचासी हजार बाईस रुपये) का उत्तराधिकार प्रमाण पत्र जारी किया गया एवं 62.700/- (बासठ हजार सात सौ रुपये) का अर्थदंड आरोपित किया गया। सुश्री सौम्या द्विवेदी, सिविल जज (जू०डि०) अम्बेडकरनगर द्वारा कुल 39 यादों का निस्तारण करते हुए रू0 24.0197397/- (चौबीस लाख एक हजार नौ सौ तिहत्तर रूपये) का उत्तराधिकार प्रमाण पत्र जारी किया गया। श्रीमती सृष्टि त्रिपाठी, अपर सिविल जज (जूडिय) द्वितीय, अम्बेडकरनगर द्वारा कुल 204 वादों का निस्तारण करते हुए रू0 21,490/- (इक्कीस हजार चार सौ नब्बे रूपये) का अर्थदंड आरोपित किया गया। श्री अमरनाथ, अपर सिविल जज (जूडि०) पंचम अम्बेडकरनगर द्वारा कुल 223 वादों का निस्तारण करते हुए रू० 22460/- (बाईस हजार चार सौ साठ रूपये) का अर्थदंड आरोपित किया गया जिसमें उन्होंने ऐतिहासिक निर्णय देते हुये वर्ष 1994 से लम्बित याद का भी निस्तारण किया गया इस प्रकार श्रीमान मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अम्बेडकरनगर द्वारा लगभग 27 वर्षों से लम्बित विवादों को पूर्णतः समाप्त कर दिया गया। सुश्री कामाशी सागर, अपर सिविल जज (जूडि०) त्वरित प्रथम, अम्बेडकरनगर द्वारा कुल 463 वादों का निस्तारण करते हुये रू0 4500/- (चार हजार पाच सौ रूपये) का अर्थदण्ड आरोपित किया गया। श्री अशोक कुमार, अपर सिविल जज (जूडि०) त्वरित, अम्बेडकरनगर द्वारा कुल 369 वादों का निस्तारण करते हुए रू० 22060/- (बाईस हजार पचास रूपये) का अर्थदंड आरोपित किया गया। इसके साथ ही राष्ट्रीय लोक अदालत में जनपद अम्बेडकरनगर के राजस्व न्यायालयों द्वारा कुल 17622 राजस्य वाद, एवं जनपद के अन्य विभागों द्वारा 3130 वाद, बैंक ऑफ बड़ौदा बढ़ौदा 30प्र0 ग्रामीण बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, भारतीय स्टेट बैंक सहित जनपद के अन्य बैंकों द्वारा स्टाल लगाकर 967 वाद निस्तारित करते हुये 4,86,00,778/- रू० का समझौता किया गया जिसमें से 91.81343 /- रू0 तत्काल वसूल किया गया। कुल मिलाकर प्री-लिटिगेशन के 21719 यादों का निस्तारण हुआ. इस प्रकार इस राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 26996 वादों का निस्तारण किया गया।लोक अदालत में श्री शिव कुमार प्रशासनिक अधिकारी, जनपद न्यायालय, अम्बेडकरनगर, श्री आशीष सिंह अग्रणी जिला प्रबन्धक बैंक ऑफ बढ़ीदा, श्री अमित कुमार वर्मा, न्यायालय प्रबन्धक श्री मयूर श्रीवास्तव, सिस्टम ऑफीसर, श्री मनोज कुमार पाण्डेय केन्द्रीय नाजिर, श्री अमृतलाल आदि सहित तमाम वादकारीगण व अधिवक्तागण आदि उपस्थित रहे।


 Under the aegis of District Legal Services Authority, Ambedkar Nagar, on Saturday, 11-12-2021, the National Lok Adalat will be organized in the District Court Complex, Ambedkar Nagar from 10.00 am today, Shri Padma Narayan Mishra, Honorable District Judge / President, District Legal Services Authority, Ambedkar Nagar.  In the presence of Shri Ratnesh Mani Tripathi, Special Judge SC / ST Act / Nodal Officer National Lok Adalat and under the supervision of Ms. Priyanka Singh, Secretary, District Legal Services Authority, Ambedkar Nagar and District Legal Services Authority, after presiding by offering lamp and wreath in front of the statue of Mother Saraswati.  The court was conducted in the presence of all respected judicial officers of Ambedkar Nagar, following the guidelines issued by the government in the Kovid-19 epidemic.


 Apart from this, the National Lok Adalat was organized in the family court complex at Akbarpur, Ambedkar Nagar, in the family court, headed by Mr. Anmol Pal, Honorable Chief Justice of the family court, by performing Deepachan and Pushpachan in front of the statue of Mother Saraswati and Mr. Padma Narayan Mishra, Honorable District Judge, Mr.  Ratnesh Mani Tripathi, Special Judge SC / ST Act / Nodal Officer, National Lok Adalat and Smt. Pooja Vishwakarma, Additional Chief Justice, Family Court / Nodal Officer in the presence of National Lok Adalat and Ms. Priyanka Singh Secretary, District Legal Services Authority, Ambedkar Nagar.  It was done under supervision following the guidelines issued by the government in the Kovid-19 epidemic.


 A total of 20 courts were set up in this National Lok Adalat.  02 cases were disposed of by Shri Padma Narayan Mishra, Hon'ble District Judge.  Shri Chandrahas Ram, President Permanent Lok Adalat, while disposing of 01 issue of electricity dispute, revising the big bill of Rs 3,41.601/- on the basis of merit and demerit, agreed on the bill of 9671/- and payment of the bill immediately.  been done.  Shri Anmol Pal Hon'ble Chief Justice of the family court, Ambedkar Nagar, a total of 10 family cases were disposed of.  Out of this, 04 couples who were living separately for years agreed to live together.  43000/- (forty three thousand rupees) fine was imposed by Shri Vishwanath, Additional District Judge, Room No.-01, Ambedkar Nagar by Shri Ratnesh Mani Tripathi Special Judge, SC/ST Prevention of Atrocities Act, Ambedkar Nagar 02  Memories were disposed of.  While disposing of 03 cases by Shri Ashish Verma, Special Judge POCSO Act, a fine of Rs. 1.500/- (Rupees one thousand five hundred) was imposed.  Neha Anand, Additional District Judge III, while disposing of 02 cases, imposed a fine of Rs.500/- (Rupees five hundred).  Ms. Farida Begum, Additional District Judge, POCSO-I, while disposing of 02 recalls, imposed a fine of Rs.1000/- (Rupees one thousand).  21 family cases were settled by Smt. Pooja Vishwakarma, Additional Chief Justice, Family Court, Ambedkar Nagar, out of which 04 couples who were living separately for years, agreed to live together.  Blessed and sent him off.  Shri Abhishek Kumar Srivastava, Additional District Judge, Quick, First, Ambedkar Nagar disposed off 01 case in which he also disposed of the pending originalism (originalism No. 1178 / 1990) from the year 1990, giving a historic decision, thus Mr. Additional District Judge,  The dispute pending for almost 31 years was completely ended by the prompt first Ambedkar Nagar.  Shri Kamlesh Kumar Maurya, Additional District Judge Quick, II, Ambedkar Nagar, while disposing of 01 recall, imposed a fine of Rs.500/- (Rupees five hundred).  Smt. Poonam Singh-II Chief Judicial Magistrate, Ambedkar Nagar, while disposing of maximum 3126 cases, imposed a fine of Rs.  Arjun Singh Recall No. 119 / 1995) and pending since the year 1996 (Govt. Vs. Manoj Kumar Recall No. 46 / 1996) were also disposed off thus pending by Mr. Chief Judicial Magistrate, Ambedkar Nagar for almost 27 years  Disputes were completely ended.Shri Ashok Kumar-XII Civil Judge (CD) Ambedkar Nagar, while disposing of 30 cases, issued a succession certificate of Rs.243.77.115/- (Rupees two crore forty three lakh seventy seven thousand one hundred and fifteen).  In which he gave a historic decision, the dispute pending since the year 1985 (Kauleshwar vs. Vishwanore after No.-653 / 1985), the civil recall pending from the year 1993 (Kedar vs. Sachchidanand Civil after No. 19 / 1993), the recall pending from the year 1995 (Ramshabd vs.  Bhavani Prasad or  The No.-446 / 1995) was also disposed of.  In this way the disputes pending for almost 35 years were completely ended by Mr. Civil Judge (CD) Ambedkar Nagar.  Ms. Kumud Upadhyay, Additional Chief Judicial Magistrate, Ambedkar Nagar, while disposing of 49 memories, imposed a fine of Rs.11300/ (Rupees eleven thousand three hundred).  Shri Ajay Kumar Mishra, Civil Judge (00) / JM Tanda.  After disposing of a total of 679 cases, Ambedkar Nagar issued a succession certificate of Rs.  A succession certificate of Rs 24.0197397/- (Rupees twenty four lakh one thousand nine hundred seventy three) was issued by Ms. Soumya Dwivedi, Civil Judge (Judicial) Ambedkar Nagar while disposing of total 39 memories.  Smt. Srishti Tripathi, Additional Civil Judge (Judicial) II, Ambedkar Nagar, while disposing of a total of 204 cases, imposed a fine of Rs.21,490/- (Rupees Twenty One Thousand Four Hundred Ninety).  A fine of Rs 22460/- (Rupees twenty two thousand four hundred and sixty) was imposed by Shri Amarnath, Additional Civil Judge (Judicial) Pancham Ambedkar Nagar while disposing of a total of 223 cases, in which he gave a historic decision and also disposed of the recall pending from the year 1994.  In this way the disputes pending for almost 27 years were completely ended by Mr. Chief Judicial Magistrate Ambedkar Nagar.  Ms. Kamashi Sagar, Additional Civil Judge (Judicial) Promptly First, while disposing of a total of 463 cases, a fine of Rs.4500/- (Rupees four thousand five hundred) was imposed.  Shri Ashok Kumar, Additional Civil Judge (Judicial) Speedy, Ambedkar Nagar disposed of a total of 369 cases


 While doing so, a fine of Rs.22060/- (Rupees twenty two thousand and fifty) was imposed.  Along with this, a total of 17622 litigations by the Revenue Courts of Ambedkar Nagar district in the National Lok Adalat, and 3130 cases by other departments of the district, Bank of Baroda, Baroda, 30P Gramin Bank, Punjab National Bank, State Bank of India and other banks of the district by putting up stalls.  Disposing of 967 cases, a settlement of Rs 4,86,00,778/- was done out of which Rs 91.81343/- was recovered immediately.  Altogether 21719 memories of pre-litigation were disposed of.  Thus a total of 26996 cases were disposed of in this National Lok Adalat.  Shri Shiv Kumar Administrative Officer in Lok Adalat, District Court, Ambedkar Nagar, Shri Ashish Singh Leading District Manager Bank of Barhida, Shri Amit Kumar Verma, Court Manager Shri Mayur Srivastava, System Officer, Shri Manoj Kumar Pandey, Central Nazir, Shri Amrutlal etc. The litigants and advocates were present.

No comments: