अकबरपुर से राम अचल राजभर हुआ आजमगढ़ सगड़ी विधानसभा सीट से राममूर्ति वर्मा का टिकट हुआ फाइनल
अम्बेडकरनगर। 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर बीते दिनों एक ही विधानसभा सीट से सपा के दो प्रत्याशी मैदान में दिखे विधानसभा चुनाव में अकबरपुर सीट पर मचे घमासान को निपटाने में सपा को अंतत: कामयाबी मिलती दिख रही है। लंबे समय से बगावत की तमाम खबरों व अटकलों को खारिज करते हुए पूर्व मंत्री राममूर्ति वर्मा ने गुरुवार को कहा कि वे पार्टी के वफादार सिपाही हैं। मूल सीट से टिकट मांगना किसी भी पार्टी कार्यकर्ता व नेता का हक है। लेकिन पार्टी नेतृत्व जो बेहतर समझेगा, वह प्रत्येक निर्णय मुझे मान्य है। उनका यह बयान निश्चित रूप से पार्टी में बिखराव की आशंका को लेकर बेचैन कार्यकर्ताओं व नेताओं के लिए राहत की खबर लेकर आया है। अब यह तय माना जा रहा है कि बसपा से सपा में आए अकबरपुर के मौजूदा विधायक पूर्व मंत्री रामअचल राजभर को सपा नेतृत्व अकबरपुर से चुनाव लड़ाएगा, जबकि पूर्व मंत्री राममूर्ति वर्मा आजमगढ़ की सगड़ी विधानसभा सीट से प्रत्याशी होंगे।
बताते चलें कि विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के पहले से ही अकबरपुर सीट पर टिकट को लेकर सपा में घमासान मचा हुआ है। दरअसल इस सीट से मौजूदा विधायक रामअचल राजभर सपा में शामिल हो गए हैं। वे वर्ष 2017 में बसपा के टिकट पर विधायक चुने गए थे। कटेहरी से बसपा के टिकट पर चुने गए लालजी वर्मा के साथ ही रामअचल भी बीते दिनों सपा के साथ हो गए थे। इसके बाद से ही अकबरपुर में टिकट को लेकर सपा में घमासान मची हुई थी। सिटिंग विधायक होने के चलते तथा बसपा में राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश अध्यक्ष जैसा बड़ा पद संभाल चुके रामअचल अकबरपुर सीट से अपनी दावेदारी जताते हुए सपा में शामिल हुए थे। उधर, 2012 में अकबरपुर से विधायक तथा तत्कालीन सपा सरकार में दुग्ध विकास मंत्री रहे राममूर्ति वर्मा ने भी अपनी दावेदारी बरकरार रखी।
बीते विधानसभा 2017 में रामअचल के हाथों पराजय के बाद से लगातार क्षेत्र में कार्य करते आ रहे थे। संगठन की मजबूती से लेकर कार्यकर्ताओं के बीच लगातार पैठ बनाए रखने के चलते उन्हें अपने टिकट को लेकर कोई खतरा नहीं था। पार्टी का बड़ा नेता होने के कारण वे दूसरों को टिकट दिलाने में दखल देते रहते थे। हालांकि रामअचल के सपा में शामिल होने के बाद से अचानक स्थितियां बदल गईं। पूर्व मंत्री राममूर्ति ने अपना जनसंपर्क अभियान पहले की ही तरह जारी रखा। इससे टकराव की गूंज सुनाई पड़ने लगी। पूर्व मंत्री ने तो सीधे तौर पर कोई चुनौती नहीं दी, लेकिन कई कार्यकर्ता कहते दिखे कि अकबरपुर से राममूर्ति को टिकट न मिला तो बगावत संभव हो सकती है। समय बीतने के साथ दोनो खेमों के बीच दूरियां बढ़ने लगीं।
एक-दूसरे के पोस्टर व बैनर से दोनों बड़े नेता गायब रहे। इन सबसे स्थितियां और खराब होती रहीं। समय के साथ ही राममूर्ति के कभी भाजपा में जाने तो कभी अपना दल के सहारे चुनाव लड़ने की अटकलें सामने आती रहीं। इन सबके बीच अब राममूर्ति ने पार्टी के लिए राहत वाली खबर दी है। गुरुवार को अमर उजाला से खास बातचीत में राममूर्ति ने कहा कि मैं पार्टी का वफादार सिपाही हूं। पार्टी नेतृत्व ने हल खोज लिया है। हम दोनों में से कोई एक अकबरपुर से चुनाव लड़ेगा, जबकि दूसरा जिले के बाहर किसी सीट से।
भाजपा से मेल नहीं खाती विचारधारा
आज़मगढ़ के सगड़ी विधानसभा सीट से टिकट फाइनल होने के बाद पूर्व मंत्री राममूर्ति ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में जाने की खबरें सिर्फ अफवाह हैं। मेरी विचारधारा ही भाजपा से मेल नहीं खाती। हम समाजवादी लोग हैं। काम करने और संघर्ष करने में विश्वास रखते हैं। मेरे पास तमाम दलों से ऑफर आए, लेकिन मुझे अपने नेतृत्व व अपने कार्यकर्ताओं पर पूरा भरोसा है और उन्हीं से पूरा लगाव है। मैं किसी और दल में नहीं जा रहा हूं। पार्टी नेतृत्व के संपर्क में हूं। उनकी ओर से मेरे व कार्यकर्ताओं के मान सम्मान का भरोसा दिलाया गया है। मैं प्रत्येक कार्यकर्ता का मान सम्मान सदैव बरकरार रखूंगा।
तय हुआ यह फार्मूला
सूत्रों के अनुसार अकबरपुर सीट से मौजूदा विधायक रामअचल राजभर को टिकट दिया जाएगा। जबकि राममूर्ति को पड़ोसी जनपद आजमगढ़ की सगड़ी सीट से चुनाव लड़ाया जाएगा। आजमगढ़ जनपद सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का संसदीय क्षेत्र है। बताया जाता है कि अखिलेश ने राममूर्ति से कहा कि आप मेरे अत्यंत विश्वसनीय हैं। आप मेरे संसदीय क्षेत्र में मेरे साथ रहेंगे।
बीते दिनों पूर्व मंत्री राममूर्ति बर्मा का आया था बयान
विधानसभा चुनाव 2012 में अकबरपुर से पहला चुनाव जीतकर कैबिनेट मंत्री रहे राममूर्ति वर्मा बोल रहे थे कि अकबरपुर विधानसभा से मैं ही चुनाव लड़ लूंगा उधर राम अचल राजभर बसपा से निकाले गए थे और सपा का दामन थामा था उनकी जॉइनिंग के समय यह तय हुआ था कि जलालपुर या गाजीपुर से रामअचल को चुनाव लड़ आएंगे अकबरपुर से लड़ने की बात होती तो उन्हें सपा में शामिल ही नहीं कराया जाता लाल जी वर्मा को भी कटेहरी से लड़ने की सब पर नहीं शामिल किया गया है पार्टी में मतभेद वह किसी प्रकार का नुकसान या फायदा भाजपा को ही मिलेगा सपा से जो जहां से लड़ा है अभी वहीं से दावेदारी है इधर-उधर होने की परिस्थितियों की वजह से राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आदेश का पालन सभी करेंगे ।
Ram Achal Rajbhar from Akbarpur, Rammurthy Verma's ticket from Azamgarh Sagadi assembly seat is final
Ambedkar Nagar. For the 2022 assembly elections, two SP candidates were seen in the fray from the same assembly seat, in the assembly elections, the SP seems to be finally getting success in settling the ruckus in the Akbarpur seat. Dismissing all reports and speculations about the long-standing rebellion, former minister Ramamurthy Verma on Thursday said that he is a loyal soldier of the party. It is the right of any party worker and leader to ask for ticket from the original seat. But I accept every decision which the party leadership will understand better. His statement has certainly brought news of relief for the workers and leaders restless about the possibility of split in the party. Now it is believed that the sitting MLA of Akbarpur, who came to the SP from the BSP, will contest the former minister Ram Achal Rajbhar from the SP leadership from Akbarpur, while former minister Rammurthy Verma will be the candidate from the Sagadi assembly seat of Azamgarh.
Let us inform that even before the announcement of the assembly elections, there is a ruckus in the SP regarding the ticket for Akbarpur seat. In fact, the sitting MLA from this seat, Ram Achal Rajbhar has joined the SP. He was elected MLA in the year 2017 on a BSP ticket. Along with Lalji Verma, who was elected on a BSP ticket from Katehari, Ram Achal had also joined the SP in the past. Since then, there was a ruckus in the SP over the ticket in Akbarpur. Being a sitting MLA and holding a big post like National General Secretary and State President in BSP, Ram Achal had joined the SP claiming his claim from Akbarpur seat. On the other hand, in 2012, Ramamurthy Verma, MLA from Akbarpur and Minister of Milk Development in the then SP government, also retained his claim.
After the defeat at the hands of Ram Achal in the last assembly 2017, he had been working in the area continuously. From the strength of the organization to the constant penetration among the workers, he did not face any threat about his ticket. Being a big leader of the party, he used to interfere in getting tickets to others. However, things suddenly changed after Ram Achal joined the SP. Former minister Ramamurthy continued his public relations campaign as before. Due to this, the echo of the confrontation was heard. The former minister did not directly challenge, but many activists were seen saying that if Ramamurthy does not get a ticket from Akbarpur, a revolt could be possible. With the passage of time, the distance between the two camps started increasing.
Both the big leaders were missing from each other's posters and banners. All these conditions kept getting worse. With the passage of time, speculations of Ramamurthy going to the BJP and sometimes contesting the elections with the help of Apna Dal kept coming to the fore. Amidst all this, now Ramamurthy has given relief news for the party. In a special conversation with Amar Ujala on Thursday, Ramamurthy said that I am a loyal soldier of the party. The party leadership has found a solution. One of us will contest from Akbarpur, while the other from a seat outside the district.
Ideology does not match with BJP
After the ticket was finalized from the Sagadi assembly seat of Azamgarh, former minister Ramamurthy said that the news of joining the Bharatiya Janata Party is just a rumour. My ideology does not match with BJP. We are socialist people. Believes in working and fighting. I got offers from all the parties, but I have full faith in my leadership and my workers and have full affection for them. I am not going to any other party. I am in touch with the party leadership. On his behalf, the honor and respect of the workers has been assured. I will always maintain the honor and respect of every worker.
fixed this formula
According to sources, the sitting MLA from Akbarpur seat Ram Achal Rajbhar will be given ticket. While Ramamurthy will be contested from the Sagadi seat of neighboring Azamgarh district. Azamgarh district is the parliamentary constituency of SP supremo Akhilesh Yadav. It is said that Akhilesh told Ramamurthy that you are my most reliable. You will stay with me in my parliamentary constituency.
Recently, the statement of former minister Ramamurthy Burma came
Ramamurthy Verma, who was a cabinet minister after winning the first election from Akbarpur in the 2012 assembly elections, was saying that I will contest from the Akbarpur assembly, while Ram Achal Rajbhar was expelled from the BSP and joined the SP, it was decided at the time of his joining that Ram Achal would be contesting from Jalalpur or Ghazipur, if it had come to fight from Akbarpur, he would not have been included in the SP. Only BJP will get the claim from where the SP has fought, due to the circumstances going here and there, everyone will follow the orders of National President Akhilesh Yadav.
No comments:
Post a Comment