अम्बेडकरनगर। एक तरफ जहां सरकार पूरी पारदर्शिता लाने का प्रयास कर रही है तो वही दूसरी तरफ कर्मचारियों की मनमानी बढ़ती जा रही है। ऐसा ही एक मामला जलालपुर तहसील के एक कर्मचारी का घूस लेते वीडियो शोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें यह भी सुना जा सकता है कि राम सरन बनाम झगरू जो कि सेमरा का मामला है जिसके लिए पैसा दिया जा रहा है।
गौरतलब है कि सरकार द्वारा जहां भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए कठोर कदम उठाए जा रहे हैं वही जलालपुर तहसील में भ्रष्टाचार थमने का नाम नहीं ले रहा है। तहसील के एक कर्मचारी द्वारा घूस लेने का वीडियो वायरल होने से खलबली मच गई है। वीडियो में यह स्पष्ट देखा जा सकता है कि तहसील में कार्यरत कर्मचारी किस तरीके से खुलेआम घूस लेकर जेब में रख रहा है।
![]() |
कर्मचारी तहसील में फौजदारी अहलमद तथा न्यायिक कोर्ट पर पेशकार है । वायरल वीडियो को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरीके से कर्मचारी द्वारा न्यायायिक कोर्ट पर खुलेआम लोगों से घूस ले रहा है।
उपजिलाधिकारी से की गई शिकायत में संबंधित के खिलाफ जांच व कार्यवाही किया जाए।
उपजिलाधिकारी हरि शंकर लाल ने बताया कि अभी वीडियो हमने देखा नहीं है वीडियो देखने के बाद जो भी उचित कार्रवाई होगी उसे किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment