Breaking

Friday, February 9, 2024

मतगणना स्थल का किया गया निरीक्षण।

अम्बेडकरनगर। होने वाले लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी अविनाश सिंह एवं पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ की उपस्थिति में राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज अकबरपुर में चुनाव के दौरान विवि पैट व सामग्रियों को जमा करने के लिए स्ट्रांग रूम सहित मतगणना स्थल का निरीक्षण किया गया।

    निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि यहां की सभी व्यवस्थाओं को चुस्त दुरुस्त कर लिया जाए जिससे निर्वाचन 2024 को सकुशल संपन्न कराया जाए साथ ही साथ निर्वाचन के दौरान लगे हुए कर्मचारियों का भी पूरा ध्यान रखा जाए जिससे कर्मचारी पूरे मनोयोग से दिए हुए दायित्व का निर्वहन करें। इस मौके पर अपर जिला अधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, उप जिलाधिकारी सदर, सहित निर्वाचन विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।


Ambedkar Nagar.  In order to ensure the safe conduct of the upcoming Lok Sabha General Elections 2024, in the presence of District Magistrate Avinash Singh and Superintendent of Police Dr. Kaustubh, the counting venue along with the strong room for collecting university pats and materials was inspected at the Government Engineering College, Akbarpur during the elections.

 During the inspection, he directed the officers to streamline all the arrangements here so that the elections of 2024 can be conducted safely and at the same time, full care should be taken of the employees engaged during the elections so that the employees perform their assigned responsibilities with full dedication.  Discharge.  On this occasion, necessary guidelines were given to Additional District Officer, Additional Superintendent of Police, Executive Engineer PWD, Deputy District Magistrate Sadar and other officers and employees of the Election Department.

No comments: