Breaking

Sunday, June 2, 2024

1623 प्रधानाध्यापकों को जल्द ही मिलेगा सिम, पढ़ाई में मिलेगी मदद।


अंबेडकरनगर। जिले के 1345 विद्यालयों में तैनात 1623 प्रधानाध्यापकों व वरिष्ठ शिक्षकों को मिले टैबलेट में जल्द ही सिम भी लग जाएगा। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लगे आदर्श आचार संहिता के समाप्त होते ही संबंधित को सिम उपलब्ध कर दिया जाएगा। ऐसे में ग्रीष्मावकाश के बाद जब विद्यालय खुलेंगे तो  छात्र-छात्राओं की ऑनलाइन उपस्थिति प्रेरणा एप पर दर्ज कराई जाएगी बल्कि एमडीएम समेत अन्य योजनाओं की भी जानकारी ऑनलाइनअपलोड की जाने लगेगी।


परिषदीय विद्यालयों में बेहतर शिक्षा का माहौल पैदा करने व योजनाओं के सुचारु रूप से संचालन के लिए बीते दिनों ही सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक व वरिष्ठ शिक्षक शिक्षिकाओं में टैबलेट वितरण शुरू किया गया। इसके साथ ही उन्हें निर्देशित किया गया कि टेबलेट पर प्रेरणा एप अपलोड कर उसके माध्यम से  छात्र-छात्राओं की उपस्थिति दर्ज की जाए बल्कि एमडीएम समेत अन्य योजनाओं के बारे में भी जानकारी फीड की जाए।

योजना के तहत के 1345 परिषदीय विद्यालय के 2623 प्रधानाध्यापकों व वरिष्ठ सहायक अध्यापकों में टैबलेट का वितरण कर दिया गया। हालांकि सिम व डाटा की अनुपलब्धता का हवाला देते हुए न तो ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराई गई और ही योजनाओं की समुचित जानकारी ही प्रेरणा एप पर अपलोड की गई। इसे देखते हुए बीते दिनों ही निदेशालय ने सभी बीएसए को निर्देशित किया कि आदर्श आचार संहिता समाप्त होते ही सभी प्रधानाध्यापकों व वरिष्ठ सहायक अध्यापकों को सिम उपलब्ध करा दिया जाए।


निदेशालय के निर्देश के बाद बीएसए कार्यालय ने सिम वितरण की तैयारी शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि आदर्श आचार संहिता समाप्त होने के बाद सिम का वितरण शुरू कर दिया जाएगा। उधर बीएसए भोलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि आदर्श आचार संहिता समाप्त होने के बाद सिम का वितरण कर दिया जाएगा जिससे कि ग्रीष्मावकाश के बाद स्कूल खुलने पर   छात्र-छात्राओं व अन्य योजनाओं की पूरी जानकारी  प्रेरणा एप के माध्यम से ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराई जा सके। इसके साथ ही योजनाओं की भी समुचित जानकारी फीड की जा सके।

No comments: