भाजपा प्रत्याशी रितेश पाण्डेय को 137247 को बड़े अंतर से हराया।
बोले सांसद लालजी वर्मा भाजपा के खिलाफ है जनमत।
अम्बेडकरनगर। सपा राष्ट्रीय महासचिव पूर्व मंत्री लालजी वर्मा ने इंडिया गठबंधन प्रत्याशी के तौर पर 137247 मतों के बड़े अंतर से मंगलवार को अंबेडकरनगर लोकसभा का चुनाव जीत लिया। उन्होंने यहां पिछली बार बसपा से सांसद रहे इस बार के भाजपा प्रत्याशी रितेश पांडेय को हराया। जीत के बाद उन्होंने कहा कि यह जीत आम लोगों को समर्पित है। जनता ने नफरत व अन्याय की राजनीति के खिलाफ वोट दिया है। |
जीत के बाद खुशी का इजहार करते सांसद व पार्टी कार्यकर्ता |
कटेहरी के मौजूदा सपा विधायक सपा महासचिव लालजी वर्मा ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव में जीत का डंका बजाया । लोकसभा अंबेडकरनगर की पांच सीट गोशाईगंज, कटेहरी, टांडा, जलालपुर व अकबरपुर के कुल 1911297 मतदाताओं को मताधिकार का मौका मिला था। सपा, भाजपा व बसपा समेत कुल आठ प्रत्याशियों के लिए 1176920 मतदाताओं ने 25 मई को बूथों पर पहुंचकर मतदान किया।
2019 के लोकसभा चुनाव से 2024 में ज्यादा हुए मतदान।
बीते 25 मई को लोकसभा के हुए मतदान में भीषण गर्मी में भी 61.58 फीसद मतदान कर जिले के मतदाता छठवें चरण में पूरे प्रदेश में अव्वल रहे थे। मतदान के बाद मंगलवार सुबह राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में मतों की गणना कराई गई। सुबह आठ बजे से पोस्टल मतों की गिनती दस टेबल पर कड़ी सुरक्षा में शुरू हुई। सामान्य प्रेक्षक के साथ ही मतगणना प्रेक्षक तथा जिला प्रशासन के अधिकारी डटे रहे। सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में बैलेट पेपर की गिनती के बाद ईवीएम की गिनती शुरू कराई गई।
अंतिम राउंड की गिनती के बाद एकतरफा मुकाबले में सपा प्रत्याशी लालजी वर्मा ने 137247 के अंतर से धमाकेदार जीत दर्ज की। उन्हें कुल 544959 मत मिले जबकि निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के रितेश पांडेय ने 407712 मतदाताओं का समर्थन हासिल किया। बसपा प्रत्याशी कमर हयात को 199499 मत मिले। प्रशासन ने देर शाम लालजी वर्मा को बतौर सांसद जीत का प्रमाणपत्र सौंपा तो माहौल परिसर के अंदर से लेकर बाहर तक जिंदाबाद के नारों से गूँज उठा।
सांसद बने पूर्व मंत्री लालजी वर्मा ने कहा कि यह जीत बेरोजगारी, महंगाई के विरोध में है। भाजपा द्वारा संविधान के साथ की जा रही छेड़छाड़ तथा तानाशाही के खिलाफ है। जनता ने परिवर्तन के खिलाफ वोट दिया है। कुछ ही राज्यों के मतदाता स्थिति भांप नहीं पाए। फिर भी यह चुनाव परिणाम सत्तारूढ़ दल के खिलाफ गया है। उन्होंने सभी जनपदवासियों का आभार जताते हुए कहा कि वे उनकी उम्मीदों पर पूरी तरह खरा उतरेंगे।
No comments:
Post a Comment