Breaking

Thursday, October 17, 2024

जाने कब जारी होगा उपचुनाव का अधिसूचना, कब होंगे नामांकन

पूर्ण निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न कराई जायेंगी समस्त निर्वाचन प्रक्रियाएं– जिलाधिकारी



अम्बेडकरनगर। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ की उपस्थिति में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जनपद अंबेडकर नगर के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 277- कटेहरी विधानसभा के निर्वाचन की घोषणा के उपरान्त आज कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस वार्ता की। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 277–कटेहरी के उपनिर्वाचन के विभिन्न प्रक्रियाओं की जानकारी देते हुए बताया कि निर्वाचन की अधिसूचना दिनांक 18 अक्टूबर 2024, नाम निर्देशन हेतु अंतिम दिनांक 25 अक्टूबर 2024, नाम निर्देशन की जांच का दिनांक 28 अक्टूबर 2024, नाम वापसी हेतु अंतिम दिनांक 30 अक्टूबर 2024, मतदान दिनांक 13 नवंबर 2024, मतगणना दिनांक 23 नवंबर 2024 को होगी तथा  25 नवंबर 2024 के पूर्व निर्वाचन पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होंने यह भी अवगत कराया कि माननीय आयोग के निर्देशानुसार संपूर्ण जनपद में अधिसूचना प्रभावी है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करने हेतु  निर्देशित किया गया।


             जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि 15 अक्टूबर 2024 की मतदाता सूची के अनुसार 277–कटेहरी विधानसभा में कुल 400875 मतदाता है ,जिसमें 210568 पुरुष, 190306 महिला तथा एक थर्ड जेंडर मतदाता हैं। विधानसभा में कुल 280 मतदान केन्द्रों के अंतर्गत 425 मतदेयस्थल बनाये गए हैं, सभी मतदेयस्थलों की डिजिटल मैपिंग की जा चुकी है सभी मतदेय स्थलों पर ए०एम०एफ० (AMF–Assured Minimum Facility)/मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हैं।  विधानसभा कटेहरी में चिन्हित दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 3381 है जिसमें 2125 पुरुष, 1256 महिला मतदाता हैं। 85 बर्ष से ऊपर मतदाताओं की संख्या 2560 है जिन्हें घर पर मतदान कराने की सुविधा दी जाएगी। 


            निर्वाचन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि नामांकन प्रक्रिया सकुशल संपन्न कराने हेतु नामांकन स्थल के रूप में न्यायालय बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी कक्ष संख्या–41 को  निर्धारित किया गया है। चुनाव को सकुशल निष्पक्ष संपन्न कराने हेतु प्रभारी अधिकारी/ नोडल अधिकारी तथा जोनल मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई जा चुकी है।  राजकीय हवाई पट्टी अकबरपुर से मतदान पार्टियां रवाना की जाएंगी, राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज अकबरपुर अंबेडकर नगर में स्ट्रांग रूम बनाया गया है जहां पर मतदान पार्टियों की वापसी होगी तथा मतगणना स्थल भी राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज अकबरपुर अंबेडकरनगर को बनाया गया है।


आदर्श आचार संहिता को प्रभावी बनाने के लिए टीमों का गठन।

          आदर्श आचार संहिता के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु 03 वीडियो निगरानी टीमें, 09 फ्लाइंग स्क्वायड, 09 स्टैटिक सर्विस टीमें, 02 वीडियो अवलोकन टीमें, एक मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति, 03 लेखा टीमें, एक नोडल व्यय अनुवीक्षण समिति तथा एक मॉनिटरिंग टीम गठित की गई है। आदर्श आचार संहिता के क्रियान्वयन हेतु आदर्श आचार संहिता टीम की भी तैनाती की जा चुकी है और आदर्श आचार संहिता से संबंधित समस्त कार्रवाई की जा रही है। 32 अंतर्जनपदीय वैरियर एवं 40 वैरियर जनपद के अंदर बनाए जाएंगे। 

         जिला निर्वाचन अधिकारी कहा कि माननीय भारत निर्वाचन आयोग एवं माननीय राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त दिशा–निर्देशों का पालन  सुनिश्चित करते हुए संपूर्ण मतदान प्रक्रिया को पूर्ण निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराई जाएगी। निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान प्राप्त होने वाली शिकायतों का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 277–कटेहरी के समस्त 425 मतदेय स्थलों पर वेबकास्टिंग का कार्य भी समय से  पूर्ण कर लिया जाएगा।

       कलेक्ट्रेट में टेलीफोन एवं वायरलेस की सुविधा से युक्त निर्वाचन कंट्रोल रूम 24 घंटे कार्यरत रहेगा। कॉल सेंटर द्वारा मतदाताओं से वार्तालाप की व्यवस्था की जाएगी। कंट्रोल रूम का नंबर– 05271–244440, हेल्पलाइन नंबर–1950, ई–मेल ऐड्रेस - dmamb@up.nic.in तथा ई मेल आईडी admambedkarnagar@gmail.com है।

         इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडे, विनय कुमार वर्मा, सहायक निर्वाचन अधिकारी डॉ महेश चंद्र द्विवेदी उपस्थित रहे।

No comments: