Breaking

Tuesday, December 13, 2022

अब छात्रों को मिलेगा सरकार देगी 20 लाख रुपये

अब छात्र छात्राओं को पढ़ाई के लिए मिलेगा 20 लाख का ऋण मिलने की घोषणा सरकार ने कर दी है। यह जानकारी सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता, अम्बेडकरनगर श्री विवेक कुमार सिहं दी।


जानकारी के अनुसार अम्बेडकरनगर के सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता, अम्बेडकरनगर श्री विवेक कुमार सिहं ने बताया कि शासन द्वारा उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लखनऊ को राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम एवं राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के पक्ष में शासकीय गारण्टी प्रदान की है। उन्होने ने बताया कि लघु सीमान्त एवं अन्य कृषको को कृषि क्षेत्र में उत्पादन क्षमता बढाने एवं गांव के सर्वांगीण विकास के लिये दीर्घ कालीन ऋण जिसमें लघु सिचाई कृषि यंत्रीकरण पशुपालन डेयरी कुक्कुट पालन औद्योगिक विकास अकृषि क्षेत्र आदि योजनाओँ के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लि. अम्बेडकरनगर की तीनो शाखाओँ के माध्यम से पिछड़ा वर्ग के कृषको एवं नागरिको को 04 प्रतिशत से 06 प्रतिशत तक तथा अऩुसूचित जाति वर्ग के कृषको एवं ऩागरिको को 3.5 प्रतिशत से 06 प्रतिशत की ब्याज दर से ऋण वितरण करके लाभांवित किया जायेगा। लघु व्यवसाय योजना , लघु कुटीर उद्देश्यो , अकृषि तथा कृषि क्षेत्र आधारित विभिन्न योजनाओँ के तहत ऋण 05 लाख रू की धनराशि तक वार्षिक ब्याजदर 06 प्रतिशत व ऋण अवधि 05 वर्ष  एवं शिक्षा ऋण योजना जिसमें ब्यवसायिक-तकनीकी शिक्षा के लिये मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्था से इंजीनियरिंग , मेडिकल प्रबन्धन , होटल प्रबन्धन के अऩ्तर्गत 20 लाख रू. की धनराशि तक भारत में एवं 30 लाख रू. की धनराशि तक विदेश में पढ़ाई के लिये देने का प्राविधान है। पुरुषो के लिये 04 प्रतिशत और महिलाओं के लिये 3.5 प्रतिशत तक वार्षिक ब्याज दर रहेगी। आवेदक की वार्षिक आय 03 लाख रू. होनी चाहिए। कृषक एवं अन्य लोग पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी विकास एवं उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लि. अम्बेडकरनगर के विभिन्न शाखाओँ में आवेदन कर योजना का लाभ उठा सकते है।

No comments: