Breaking

Monday, December 19, 2022

ऑपरेशन के दौरान हो जाती है मुश्किल

बिजली जाने के बाद सीएचसी टाण्डा में हो जाता है अंधेरा।

लंबे समय से नहीं हो सका डीजल का भुगतान।

अम्बेडकरनगर। आपरेशन के दौरान मरीजों को होती है काफी परेशानी। सीएचसी टांडा में भर्ती मरीज बिजली से परेशान नजर आ रहे है। यहां वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर जरनेटर तो है लेकिन चलाने के लिए डीजल की व्यवस्था ही नहीं है। कारण यह है कि लगभग एक साल से डीजल का बकाया होने के चलते पेट्रोल पंप से डीजल मिलना ही बंद हो गया है।

 जानकारी के अनुसार सीएचसी टाण्डा में ऑपरेशन के दौरान अगर बिजली गुल हो जाए तो मरीजों के ऑपरेशन में बड़ी मुश्किल हो जाती है। कारण यह है कि यहाँ पर वैकल्पिक तौर पर रहे जरनेटर में तेल न होने से आपरेशन के लिए भर्ती मरीजों को दुस्वारियां झेलनी पड़ रही है। आपरेशन के समय बिजली चली जाने पर कार्य ठप्प हो जाता है फिर चिकित्सक द्वारा बिजली का इंतजार किया जाता है यहां चिकित्सक चाह कर भी संसाधनों के अभाव में काम नही कर पा रहे हैं।

      गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लगातार दावे कर रही है। सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्य सुविधाएं चाक-चौबंद कर दिए गए हैं। लेकिन जमीनी हकीकत बिल्कुल अलग है यहां तीन महीने पूर्व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टांडा के अधीक्षक के प्रयास से आपरेशन तो शुरू हो गया लेकिन बिजली की आकस्मिक कटौती पर सारे कार्य ठप्प हो जाते है यहां पर महीने में दो दिन ही अल्ट्रासाउंड हो पाता है। बिजली न आने पर यह कार्य भी ठप्प हो जाता है  सरकार ने जो लाखों रुपए का जनरेटर अस्पताल में लगा रखा है डीजल न होने पर यह धूल फांक रहा है। बिजली कट जाने और जनरेटर न चलने से पूरी स्वास्थ्य व्यवस्था डावांडोल है। स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों द्वारा टांडा सीएचसी की तरफ ध्यान न देने से यहां चिकित्सक चाह कर भी काम नही कर पा रहे है।

   सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टांडा के अधीक्षक डा.दिनेश वर्मा ने बताया कि पहले बिजली न आने पर जेनरेटर चालू  हो जाता था। लेकिन बीते दिनो पेट्रोल पम्प से अस्पताल के लिए आने वाला डीजल अब नही मिल पा रहा है पेट्रोल पम्प से अस्पताल आने वाले डीजल का भुगतान अप्रैल 2022 से बकाया है भुगतान न होने से पेट्रोल पम्प ने अस्पताल को डीजल देना बंद कर दिया है जिससे यहा अस्पताल की व्यवस्थायें प्रभावित हो रही हैं । शासन से डीजल के भुगतान के लिए बजट मांगा गया है। जल्द ही भुगतान कर दिया जाएगा।

No comments: