Breaking

Friday, December 30, 2022

एसडीएम जलालपुर ने की प्रशंसा

 विज्ञान एवं कला साहित्य प्रदर्शनी का हुआआयोजन।

अम्बेडकरनगर। आज शुक्रवार को सेंट जेवियर्स विद्यालय जलालपुर जमौली में विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि जलालपुर के एस० डी० एम० श्री हरि शंकर लाल जी ने फीता काट कर किया। सर्व प्रथम विद्यालय के प्रबंधक श्री दीपक जायसवाल एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अरूण कुमार मिश्र एवं मुख्य अतिथि श्री हरि शंकर लाल जी ने माता सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीपार्चन किया।

बच्चों के द्वारा बनाए गए मॉडल का एसडीएम ने की प्रशंसा

बताते चलें कि सेंट जेवियर्स विद्यालय जलालपुर जमौली में विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी में मुख्य अतिथि जलालपुर एस० डी० एम० एवं गणमान्य अभिभावक गण ने मॉडल से सम्बंधिक विविध प्रकार के प्रश्न किये। बच्चों ने समस्त प्रश्नों का उत्तर बडे धैर्य और सटीक ढंग से दिया। एसडीएम जलालपुर ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि ऐसे आयोजनों से न सिर्फ तकनीकी ज्ञान होता है बल्कि इस तरह के आयोजन से मानशिक विकास भी मिलता है। इस तरह के कार्यक्रम में सभी छात्र छात्राओं को हिस्सा जरूर लेना चाहिए। प्रदर्शनी में दर्पण नामक विज्ञान का प्रमुख आकर्षण विविध प्रकार के मॉडल रहे। जिसमें रोबोटिक, मॉडल सिटी, डार्क सेंसर, ब्लाईन्ड मैनस्टिक, जियोमैट्रिक सिटी, विज्ञान में एटोमिक स्ट्रक्चर, वाटर कन्जर्वेशन, कार्नीलेशन प्लेन, एस० एसटी0 में हॉस्पिटल, वाटर पॉल्यूशन, गणित मे लाईन एण्ड एंगल, फिबोनेक सीरीज आर्ट एण्ड क्राफ्ट में ग्लास पेंटिंग स्केच आर्ट रवीन्द्र नाथ टैगोर कृषि जीवन रेजिन आर्ट, जीव विज्ञान डी एन ए मॉडल,

प्रदर्शनी में मॉडल की जानकारी लेते एसडीएम जलालपुर

किडनी फंक्शन मॉडल, न्युरान मॉडल, वर्किंग आफ हाइड्रोलिक साहित्य में सूरदास पोट्रेट, हिन्दी साहित्य का इतिहास, पूस की रात, इट ट्र्यू ब्रूटस मॉडल, नैरेशन मॉडल, पैसिव मॉडल, मिसाईल मॉडल तथा राम मंदिर आकर्षण का प्रमुख केन्द्र रहें। अभिभावको ने समस्त छात्रों का इस प्रदर्शनी के कार्य की प्रशंसा की समस्त प्रदर्शनी में विद्यालय के प्रबंधक श्री दीपक जायसवाल प्रधानाचार्य अरूण कुमार मिश्र एवं मुख्य अतिथि श्री हरि शंकर लाल जी उपस्थित रहें। मुख्य अतिथि ने कहा की शिक्षा के साथ साथ छात्रों के जीवन में गुणवक्ता लाने के लिए सृजनात्मक क्रियाशीलता का होना आवश्यक है। ऐसी प्रदर्शनी से छात्रों का सर्वांगीण विकास होता है। प्रदर्शनी में अभिभावको व छात्रों ने फूड स्टाल का भरपूर आनन्द लिया। अपने सम्बोधन भाषण में मुख्य अतिथि एस० डी० एम० जलालपुर श्री हरि शंकर लाल जी ने कक्षा 10 एवं 12 के छात्र / छात्राओं के लिए उज्जवल भविष्य की कामना की, तथा आने वाले बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन के लिए अध्ययन पर विशेष ध्यान देने की बात कही।

No comments: