अम्बेडकरनगर। रोज की तरह रोजी रोटी के तलास में रामकिशोर उम्र 55 साल की चार पहिया वाहन की टक्कर से घटना स्थल पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, टीम के साथ पहुंचे उपनिरीक्षक प्रेम बहादुर ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पुत्री के प्रार्थना पत्र पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या समेत अन्य आरोपों में मुकदमा पंजीकृत कर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
बताते चलें कि बसखारी थाना क्षेत्र के मकोइयां निवासी रामकिशोर सोमवार को सुबह काम करने जा रहे थे कि बढ़ियानी खुर्द के पास आजमगढ़ की तरफ से आ रही चार पहिया वाहन यूपी 51 एएन 8388 के चालक ने टक्कर मार दिया। हादसे से घबराये वाहन चालक मौके पर ही वाहन छोड़कर फरार हो गया। जबकि रामकिशोर की मौके पर ही मौत हो गयी। मौके पर मौजूद राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना पर उपनिरीक्षक प्रेम बहादुर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव तथा वाहन को कब्जे में लेकर थाने ले आये। रामकिशोर की मौत की सूचना मिलते ही उनके परिजनों में कोहराम मच गया। तथा सभी परिजन समेत गांव के अन्य लोग थाने पर पहुंच गये। मृतक की पुत्री सोनम ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अश्वनी मिश्र ने बताया कि मामले में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
No comments:
Post a Comment