Breaking

Friday, December 9, 2022

छात्र छात्राओं को बाटा गया स्वेटर

अम्बेडकरनगर। आलापुर समाज सेविका ने स्वेटर का वितरण कर बच्चों के बीच खुशियां साझा की। गुरुवार को जन्मदिन के अवसर पर रामनगर में स्थित जयराम जनता जूनियर हाई स्कूल में समाज सेविका डॉ पूनम राय ने कक्षा 6,7 व 8 के करीब दो दर्जन बच्चों को वितरित करते खुद अपने हाथों से उन्हें स्वेटर पहना कर अपनी खुशियां साझा किया तो स्वेटर पाकर बच्चे भी खुश हो गए। आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए विद्यालय प्रबंधन से जुड़े प्रमोद गुप्ता ने कहा कि अपने लिए ही सीमित रह कर बहुत लोग जीवित रहते हैं लेकिन महत्वपूर्ण वही होता है जो औरों के लिए भी जिए  डॉ पूनम राय समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभा कर ऐसी ही मिसाल बन गई हैं जो त्योहारों से लेकर जन्मदिन तक नौनिहालों के बीच खुशियां साझा करती हैं। क्षेत्र प्रतिभाओं को सम्मानित कर जहां वह उनका उत्साहवर्धन करती हैं तो वहीं दीन हीन जनों के लिए अपना योगदान कर उनकी सेवा के लिए भी जानी जाती हैं।इस मौके पर अन्य सभी ने समाज सेविका के दीर्घायु होने करते हुए उनके कार्यों को रेखांकित किया। ज्योतींद्र नाथ तिवारी, शैलेंद्र मिश्रा,पारस नाथ गुप्ता, बृजेश सिंह सहित विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं भी मौजूद रहीं।
                   

No comments: