अयोध्या। त्रिलोकपुर ग्रामोद्योग विकास सेवा समिति टाण्डा अम्बेडकरनगर द्वारा कार्यालय विकास आयुक्त हस्तशिल्प वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली के सहयोग से अयोध्या के शीषमन गार्डन देवकाली में गांधी शिल्प बाजार का आयोजन किया गया है जिसमे 100 हस्तशिल्पी कारीगरों की दुकानें लगी है जिसका उदघाटन अयोध्या के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने समारोहपूर्वक फीता काटकर किया जिनका स्वागत श्री वीरेन्द्र कुमार क्षेत्रीय निदेशक हस्तशिल्प मध्य क्षेत्र लखनऊ द्वारा किया गया ।उदघाटन के पश्चात महापौर ने सभी दुकानो का भ्रमण भी किया करीगरो की प्रतिभा को देखा ।
महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने कहा कि इस तरह की प्रदर्शनी इस क्षेत्र में कारीगरों के विकास के लिये मददगार साबित होगी कहाकि भारत सरकार ने हस्तशिल्प को बढावा देकर कारीगरों को रोजगार से जोड़ रही जिससे कारीगर अपने पैरो पर खड़े हो सके और स्वालंबी बन कर अपना स्वारोजगार स्थापित करें। कार्यक्रम की सराहना करते हुए महापौर ने आयोजको एवं कारीगरों को शुभकामनाएं दी।
क्षेत्रीय निर्देशक वीरेन्द्र कुमार ने कार्यक्रम के बारे मे विस्तार से बताते हुए कहा कि गांधी शिल्प बाजार का उददेश्य देश के कोने कोने के हस्तकला को बढ़ावा देना है जिससे कारीगरों की आय में वृद्धि हो सके और स्वालंबी बनकर आर्थिक रूप से समृद्ध हो सके ।
अतिथियों का स्वागत करते हुए संस्था के अध्यक्ष राकेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यह प्रदर्शनी दिनांक 17 जनवरी तक कुल 10 दिनों तक चलेगी इसमे जूट काप्ट, वुड के खिलौने, लखनवी चिकन के कपडे, ज्वैलरी, मउ की साडियां, आसाम का बांस का सामान विशेष आकर्षण का केन्द्र है। कार्यक्रम में भारतीय उद्यमिता विकास के प्रोजेक्ट मैनेजर प्रदीप सिंह सी०डी०ई प्रशान्त वर्मा, हस्तशिल्प कार्यालय के एच०पी०ओ० उज्जवल कुमार, यूडीसी अभिषेक तिवारी, कायस्थ महासभा के प्रदेश मंत्री हरीशचन्द्र श्रीवास्तव सुभाष चन्द्र ऋषि श्रीवास्तव, शोभावती, सहित सैकडो लोग एवं कारीगरों की उपस्थिति रही।
No comments:
Post a Comment