Breaking

Sunday, June 11, 2023

मुख्य चिकित्साधिकारी ने किया स्वास्थ्य मेले का निरीक्षण।

अम्बेडकरनगर। मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का अपर मुख्य चिकित्साधिकारी ने किया औचक निरीक्षण, टाण्डा के ब्राहिमपुर कुसुमा गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। अपर सीएमो वीरेन्द्र झा ने टीम के साथ पहुंच कर निरीक्षण किया। इस दौरान अपर सीएमओ ने दवाओ की उपलब्धता , सूगर व ब्लड प्रेशर जांच की व्यवस्था , दवाओ की उपलब्धता, सभी कर्मचारियों की मौजूदगी, साफ-सफाई, पानी आदि व्यवस्थाओं को सुचारू ढंग से संचालित करने का निर्देश दिया।


        गौरतलब है कि स्वास्थ्य मेले में अपर सीएमओ वीरेन्द्र झा ने कहा कि मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेले का और भी व्यापक प्रचार-प्रसार होना चाहिए। जिससे क्षेत्र की जनता को पता चले कि स्वास्थ्य मेले में एक ही छत के नीचे समस्त स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल रहा है। जिससे गांव की गरीब जनता इलाज के लिए निजी अस्पतालो के चक्कर लगाने व मोटी रकम खर्च करने के बच सके और जनता को स्वास्थ लाभ मिलता रहे। इस दौरान सीएचसी टांडा अधीक्षक डा दिनेश वर्मा, डा राज कुमार यादव, राकेश कुमार चौधरी, डा एस एस अंसारी समेत स्टाफ मौजूद रहे ।

No comments: