Breaking

Sunday, June 11, 2023

भीषण गर्मी में विधुत विभाग की खुली पोल, लो बोल्टेज से जनता परेशान।

अम्बेडकरनगर। भीषण गर्मी में लो बोल्टेज से जिले की जनता परेशान हो गई है। बताया जाता है कि विधुत विभाग की मनमानी का खामियाजा आम जनता भुगतने को मजबूर हो गई है। संबंधित अधिकारियों ने दावा किया था कि जल्द ही लो बोल्टेज की समस्या को दूर किया जाएगा। बावजूद इसके अभी तक इस तरह किसी का ध्यान नहीं जा रहा है। लोगों का कहना है कि आम जनता से बिजली का बिल पूरा लिया जाता है। जबकि न जमा करने पर कनेक्शन भी काट दिया जाता है।

  


बिजली विभाग की लापरवाही से आम जनता त्राहिमाम कर रही है। आम जनता को समझ में नहीं आ रहा है की बिजली व्यवस्था में कैसे सुधार किया जा सके। बिजली व्यवस्था के सुधार को लेकर क्षेत्र के जिम्मेदार भी चिंतित नहीं दिख रहे हैं, जिनके कारण बिजली विभाग के अधिकारियों की मनमानी बढ़ती जा रही है। डीवीसी और विद्युत बोर्ड एक दूसरे पर आरोप भी लगाते दिखते हैं। बिजली विभाग ने मानसून आने से पहले ही जोरदार तैयारी किया था। विभाग द्वारा तार के ऊपर लटके पेड़ों को काटा गया था, तारों को टाइट किया गया था, जहां तहा काम किया गया था, लेकिन मानसून की पहली बारिश में ही बिजली विभाग के खोखले दावे को सब के सामने खोल कर रख दिया है। बिजली नहीं रहने के कारण शहर में पेयजल की आपूर्ति भी नहीं हो पाई है। भीषण गर्मी और बिजली नहीं रहने से लोगों का हाल बेहाल है। इस संबंध में बिजली विभाग के अधिकारी किसी का फोन नहीं उठा रहे हैं।

No comments: