अम्बेडकरनगर। सरकार के मंशारूप उत्तर प्रदेश के समस्त जिलों में किसान सम्मान निधि को शत प्रतिशत लाभ मिल सके इसी क्रम में शनिवार को विकास खंड रामनगर के अन्तर्गत तेंदुआ ग्राम पंचायत में किसान सम्मान निधि कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 102 पात्र किसानों का आधार लिंक किया गया। लाभार्थी जमीन सत्यापन से संबंधित दस्तावेज लाकर अपने किसान सम्मान निधि का सत्यापन कराया गया।
गौरतलब है कि कैम्प में ईकेवाईसी,आधार सीडिंग एवं नए किसानों के सम्मान निधि के ऑनलाइन के लिए सभी किसानों को प्रेरित किया गया। साथ ही किसानों की समस्याओं को तत्काल मौके पर दूर किया गया। कैम्प का आयोजन कृषि विभाग रामनगर के बीज भंडार प्रभारी अशोक कुमार के नेतृत्व में किया गया। जिसमें कुल 102 पात्र किसानों का आधार लिंक किया गया। लाभार्थी जमीन सत्यापन, न्यू पंजीकरण व एवं किसानों का पोस्ट ऑफिस में खाता खोला गया। कैंप में लाभार्थियों की समस्यायों का निस्तारण किया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान आदित्य सिंह, पोस्ट आफिस से श्याम कुमार, पंचायत सहायक संदीप कुमार,सफाई कर्मी मुस्तकीम आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment