Breaking

Saturday, June 10, 2023

दो युवतियों के अपहरण मामले में दर्ज हुआ केस, छानबीन शुरू

 अम्बेडकरनगर। जिले में बढ़ रहे अपराध को रोकने के लिए जहाँ महिला शसक्तीकरण अभियान चला कर महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है। वही आये दिन अपहरण की घटनाएं भी तेज होती जा रही है। 

बताते चलें कि आज शनिवार को दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों से  युवती के अपहरण कर युवती को भगाने का मामला पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर दो नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है।



गौरतलब है कि शनिवार को पीड़ित ने जलालपुर कोतवाली पहुचकर नामजद तहरीर दी कि जलालपुर क्षेत्र के एक गांव (वैकल्पिक) से एक युवती को भगा ले गया तहरीर के आधार पर पुलिस ने पुलिस ने नामजद युवक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर छानबीन की जा रही है। वही दूसरा मामला कटका थाना क्षेत्र का है। जहां शनिवार को थाना क्षेत्र में एक युवती को बहला-फुसलाकर भगाने के मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर खोजबीन भी शुरू किया गया है। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार मौर्य ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर खोजबीन की जा रही है।

No comments: