अम्बेडकरनगर। भीटी थाना क्षेत्र में पट्टे की जमीन पर पैमाइश कर कब्जा दिलाने के बाद भी विपक्षियों के द्वारा जबरन बांस बल्ली हटाकर गाली गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने एक ही परिवार के 4 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
गौरतलब है कि भीटी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेनीपुर के मजरा बड़ेरिया निवासी रीता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि बीते 6 जुलाई को प्रशासन की मौजूदगी में उनके पट्टा सुदा जमीन की पैमाइश करते हुए कब्जा दिलाया गया था। आरोप है कि गांव निवासी ज्ञानदास, छोटेलाल, अविनाश व तारा ने एकजुट होकर पीड़ित की जमीन पर लगें बांस बल्ली को निकाल कर फेंक दिया। जिसपर पीड़िता के विरोध करने पर भद्दी भद्दी गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दिया । थानाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर पर आरोपियों पर विभिन्न धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आवश्यक कार्यवाही जारी है।
No comments:
Post a Comment