Breaking

Sunday, July 9, 2023

आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अम्बेडकरनगर। बीते दिनों प्रेमी जोड़े को आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने के मामले में मालीपुर पुलिस ने एक व्यक्ति को 306 आईपीसी धारा के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
गौरतलब है कि बीते बुधवार को मालीपुर थाना क्षेत्र के खालिसपुर गांव एक कमरे में अनीता राजभर निवासी सजनपुर थाना अखंड नगर जनपद सुल्तानपुर का अधजला शव बरामद हुआ था। उसके ठीक एक दिन बाद गुरुवार को अनीता के कमरे से लगभग 500 मीटर की दूरी पर खालिसपुर रेलवे ट्रैक पर सजनपुर गांव निवासी घनश्याम यादव का ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर लिया था। दोनों प्रेमी जोड़े ने आत्महत्या कर ली। जिसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल में आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में सजनपुर गांव निवासी सुभाष चंद्र राजभर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस संबंध में मालीपुर थाना अध्यक्ष प्रेमचंद ने बताया कि आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में आरोपी सुभाष चंद्र राजभर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

No comments: