अम्बेडकरनगर। बसखारी थाना क्षेत्र के किछौछा दरगाह में रूहानी इलाज के लिए आयी जायरीन युवती के साथ तीन युवकों द्वारा सामूहिक दुराचार करने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में पुलिस ने युवती के प्रार्थना पत्र पर एक नामजद व दो अज्ञात आरोपी के खिलाफ गैंगरेप व धमकी के आरोप में मुकदमा पंजीकृत कर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर आरोपियों के पहचान के प्रयास तेज कर दी है।
ग़ौरतलब है कि किछौछा दरगाह मऊ जनपद के रौजा बाजार थाना क्षेत्र की निवासिनी युवती किछौछा दरगाह में अपने परिजनों के साथ रहकर इलाज करवा रही थी। आरोप है कि बीते शुक्रवार को युवती कर्बला मैदान में स्थिति जलाली बाबा की मजार पर हाजिरी लगा रही थी। इस दौरान प्यास लगने पर युवती मजार के बगल हैंडपंप पर पानी पीने गयी। आरोप है कि वहां पर तीन युवक मौके पर पहुंचकर युवती का मुंह दबाकर उठा ले गए तथा तीनों आरोपियों ने युवती के साथ बारी-बारी से दुराचार किया उसके बाद कहीं शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गये। युवती घर पहुंच कर आपबीती अपने परिजनों को सुनायी। इस दौरान दुकान पर बैठे आरोपियों में से एक आरोपी को युवती ने पहचान की तो आसपास के लोगों से पूछताछ में पता चला कि आरोपी का नाम अफसर अली पुत्र शकील निवासी पूराबजगोती थाना बसखारी के रूप में हुई। तत्पश्चात परिजनों ने तत्काल थाने पर पहुंचकर एक नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक जेपी सिंह यादव ने बताया कि मामले में मुकदमा पंजीकृत कर पीड़िता को मेडिकल के लिए भेज दिया गया है। जल्द ही आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
No comments:
Post a Comment