Breaking

Monday, July 31, 2023

युवती से गैंगरेप में तीनों आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

 अम्बेडकरनगर। बसखारी थाना क्षेत्र के किछौछा दरगाह में दो दिन पूर्व जायरीन युवती से गैंगरेप करने के मामले में फरार चल रहे तीनों आरोपियों को बसखारी पुलिस ने किछौछा से गिरफ्तार करने का दावा किया है। तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया। वही एक आरोपी के पिता ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि हमारे बेटे को गलत तरीके से फसाया जा रहा है। 

IMG-20230731-WA0192.jpg
पुलिस की गिरफ्त में तीनों आरोपी


जानकारी के अनुसार मऊ जनपद के रौजा बाजार थाना क्षेत्र की निवासिनी युवती किछौछा दरगाह में अपने परिजनों के साथ रहकर रूहानी इलाज करवा रही थी। बीते शुक्रवार को युवती कर्बला मैदान में स्थिति जलाली बाबा के मजार पर हाजिरी लगा रही थी। इस दौरान प्यास लगने पर युवती मजार के बगल स्थित हैंडपंप पर पानी पीने गयी। आरोप है कि वहां पर तीन युवक मौके पर पहुंचकर युवती का मुंह दबाकर उठा ले गये थे तथा तीनों आरोपियों ने युवती के साथ बारी-बारी से दुराचार कर कहीं शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गये थे। पीड़िता युवती ने अपने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर अफसर अली पुत्र शकील निवासी पूराबजगोती बसखारी व दो अज्ञात के खिलाफ गैंगरेप व धमकी के आरोप में मुकदमा पंजीकृत करवाया था। पुलिस ने मामले में मुकदमा पंजीकृत कर तत्काल अज्ञात आरोपियों की पहचान के प्रयास तेज कर दिये थे। छानबीन के दौरान अफसर के साथ अजहर पुत्र मोहम्मद अनवर निवासी पूराबजगोती व फैजान पुत्र गुलाम रब्बानी उर्फ गुड्डू कबाड़ी बसखारी के शामिल होने की जानकारी हुई तो प्रभारी निरीक्षक जेपी सिंह ने पुलिस बल के साथ मुखबिर की सूचना पर सोमवार को किछौछा तिराहे से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक जेपी सिंह यादव ने बताया कि मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

ये भी पढ़े:- फैजान के पिता गुलाम रब्बानी ने लगाया पुलिस पर गंभीर आरोप


No comments: