अम्बेडकरनगर। नेशनल वार्मिंग डे व नशा मुक्त के लिए जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित की गयी। जिसमे सभी जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देशित किया गया है इस पर तेजी से अमल किया जाए।
![]() |
बैठक को संबोधित करते जिलाधिकारी |
बैठक के दौरान राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत संचालित गतिविधियों को देखते हुए आगामी दिनॉक 10 अगस्त को नेशनल डी वर्मिंग-डे व 17 अगस्त को माप-अप अभियान का आयोजन राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत जनजागरूकता हेतु पुनः सरकारी कार्यालयों के सभी प्रवेश द्वार पर तम्बाकू निषेद परिसर का वालपेन्टिंग तथा साइनेज आदि लगाये जाए, इसके अलावा जननी सुरक्षा योजना, जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, मातृ मृत्यु, परिवार कल्याण, आयुष्मान भारत योजना, कायाकल्प, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम मे गुणवत्तापरक उपलब्धि आदि के साथ-साथ आशा बहुओं के भुगतान की समीक्षा की गयी है।
![]() |
बैठक में मौजूद अधिकारी व कर्मचारी |
जिलाधिकारी महोदय, एवं मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा टीकाकरण, ए0एन0सी0 चेकअप, लाभार्थी, भुगतान, परिवार नियोजन (पुरूष नसवन्दी) आदि मे शत प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने हेतु चेतावनी दी गयी है। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक,उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी, डी०पी०एम०, डी०सी०पी०एम०,डी०एम०सी० एस० एम० नेट, शहरी स्वास्थ्य समन्वयक आदि सहित ब्लाकों के अधीक्षक, स्वा०शिक्षा अधिकारी, बी०पी०एम० एवं बी०सी०पी०एम० आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment