अमनेडकरनगर। बुधवार शाम को घर में खाना बनाते समय रसोई गैस की चपेट में आने से एक महिला झुलस गई। परिजनों ने गंभीर अवस्था में महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भीटी लाया गया। जहाँ हालत की गंभीरता को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। यहाँ हालात में सुधार न होने पर चिकित्सकों ने लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।
बताते चलें कि भीटी थाना क्षेत्र के समंथा गांव निवासी रामचंदर गुप्ता की समंथा चौराहे पर बर्तन की दुकान है। यहीं पर वह सपरिवार निवास करता है। बताया जाता है कि बीती रात उनकी 45 वर्षीय पत्नी लालती देवी रसोई गैस पर खाना बना रही थी अचानक रसोई गैस से निकली लपटो की चपेट में आ गई जिससे वह बुरी तरह से झुलस गई। आनन-फानन में परिजन उसे सीएचसी भीटी ले गए, यहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। राम चन्दर की चार पुत्री व दो लड़को में अपनी तीन बेटियों की शादी कर दी है जबकि एक लड़की व एक लड़के की शादी करनी है परिजनों का रोरो कर बुरा हाल है।
No comments:
Post a Comment