Breaking

Thursday, July 27, 2023

महिला हेल्फडेस्क कार्यालय का हुआ उद्घाटन।

 अम्बेडकरनगर। बढ़ते अपराध को रोकने के लिए सरकार अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ रही है। खास तौर पर महिलाओं के प्रति हो रहे उत्पीडन को रोकने के लिए सभी थाना परिसर में हेल्पडेस्क की स्थापना की जा रही है। इसी क्रम में आज टांडा सीओ सर्किल अंतर्गत अलीगंज थाना परिसर में महिला हेल्पडेस्क के कार्यालय का पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा ने फीता काटकर उद्घाटन किया।

IMG-20230727-WA0177.jpg
बताते चलें कि उद्घाटन समारोह में एसपी अजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि महिलाओं को अपनी समस्याओं को लेकर अब नही भटकना पड़ेगा इस हेल्प डेस्क पर महिलाएं अपनी समस्या निःसंकोच बता सकती हैं। जिससे उनकी समस्या को अधिकारी संज्ञान में लेकर त्वरित निस्तारण कर सकें। उन्होने कहाकि महिला हेल्प डेस्क की स्थापना से उन पीड़ित महिलाओं को अपनी बात कहने का अधिकार मिलेगा जो पुरुषों के सामने अपनी व्यथा को सही से नहीं रख पाती थीं। उन्होंने बताया कि महिला हेल्प डेस्क में महिला कांस्टेबिल ही पीड़ित महिलाओं की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण कराएंगी। उद्घाटन समारोह में एसडीएम सचिन यादव, सीओ संजय तिवारी ,अलीगंज थानाध्यक्ष ब्रिजेन्द्र शर्मा,कोतवाल अमित प्रताप सिंह, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष कपिल देव वर्मा,घिसयावन मौर्य,शंकर गुप्ता , के.के. सेठ, मुजीब अहमद सोनू,अनुराग जायसवाल ,कशीम अशरफ आदि मौजूद रहे ।

No comments: