अम्बेडकरनगर। ग्राम पंचायत निधि के खाते से गलत तरीके से पैसा निकालने पर प्रधान व सचिव के खिलाफ जिलाधिकारी ने की कार्यवाही, वही जांच होने तक सभी लेनदेन पर रोक लगा दिया गया है। इसके अलावा उक्त प्रकरण की जांच के लिए दो सदस्यीय टीम गठित की गई है जिसकी रिपोर्ट जल्द ही पेश करने का निर्देश दिया है।
![]() |
जिलाधिकारी अम्बेडकरनगर अविनाश सिंह |
गौरतलब है कि सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) भीटी द्वारा पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया कि ग्राम प्रधान की किछूटी विकासखंड भीटी द्वारा ग्राम निधि खाता से समस्त धनराशि आहरित कर ली गई जिसमें ग्राम प्रधान श्रीमती संगीता यादव व सचिव ग्राम पंचायत श्री आनंद पांडे दोनों संयुक्त रूप से शासकीय धनराशि का दुरुपयोग किए जाने के दोषी हैं। प्रकरण की जांच हेतु परियोजना निदेशक अंबेडकरनगर व अग्रणी जिला प्रबंधक को नामित किया गया।जिनके द्वारा संयुक्त जांच आख्या में ग्राम प्रधान द्वारा व्यक्तिगत आधार का लिंक ग्राम निधि से पाते हुए 1 जनवरी 2019 से 5 नवंबर 2022 तक कुल 12 लाख 39 हजार पांच सौ रुपये को गलत तरीके से गया लेकिन जांच करवाई होने पर उक्त धनराशि को ग्राम निधि खाते में जमा करा दिया गया था। इससे स्पष्ट होता है कि वे शासकीय धनराशि को गलत तरीके से आहरण किए जाने के दोषी हैं। इस प्रकार ग्राम प्रधान किछूती विकासखंड भीटी द्वारा अपने पद का दुरुपयोग किया गया है। जिसके लिए प्रकरण की अंतिम जांच आवश्यक है, जिलाधिकारी ने आदेश दिया कि अंतिम जांच होने तक ग्राम प्रधान की प्रशासनिक व वित्तीय शक्तियां पर रोक दिया गया। साथ ही यह भी अवगत कराया गया कि यदि दोषी पाए जाते हैं तो कठोर कार्यवाही की जाएगी।
No comments:
Post a Comment