Breaking

Tuesday, August 1, 2023

लुटेरों के मंसूबे हुए फेल, हवा में फायरिंग कर भागे बदमाश

अम्बेडकरनगर। लूट की घटना को अंजाम देने आए बाइक सवार बदमाशों मंगलवार को स्वयं सहायता समूह का पैसा बांटने निकले निजी कंपनी के एक युवक के सिर पर असलहे की बट से हमला कर दिया जिससे उसकी हालत गंभीर है। जबकि लूट करने में असफल बदमाशों ने हवाई फायरिंग करते हुए भाग निकलने में सफल रहे। वही पीड़ित की तहरीर पर क्षेत्राधिकारी आरबी सिंह ने बताया की बदमाशों की तलाश की जा रही है जल्द ही खुलासा किया जाएगा।

घटना स्थल पर मौजूद लोग

गौरतलब है कि मंगलवार को जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के हुसेनपुर खुर्द बाजार उस समय अफरा तफरी मच गई जब स्वयं सहायता समूह का पैसा बांटने निकले निजी कंपनी के संचालक प्रदीप सिंह पुत्र सचीन्द निवासी साल्हेपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ अपनी बाइक से सुतहरपारा नहर पर पहुंचे थे इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने हवाई फायरिंग करते हुए रुपए से भरा बैग छीनने का प्रयास किया। संचालक प्रदीप सिंह द्वारा जब रुपए नहीं दिए गए तो बदमाशों ने कट्टे की बट से सिर में ताबड़तोड़ वार किए जिससे प्रदीप सिंह को गंभीर चोटे आई।


प्रदीप सिंह भागते हुए हुसैनपुर खुर्द बाजार में पहुंचे और बचने के लिए एक जन सेवा केंद्र में घुस गए आरोपी वहां भी पीछा करते हुए पहुंच गए और तमंचे की नोक पर लूटने का प्रयास किया लेकिन बाजार के लोगों को इकट्ठा होते देख बदमाश भाग निकले। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस की मौके पर पहुंची और घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर पहुंचाया गया। दिनदहाड़े बाजार में हुई घटना से दहशत का माहौल है। क्षेत्राधिकारी आरबी सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

No comments: