अम्बेडकरनगर उत्तर प्रदेश। बीते दस दिनों में हुई मौतों से हंसवर थाना क्षेत्र में कोहराम मचा हुआ है एक के बाद एक हत्या व सुसाइड से थाना क्षेत्र में दहशत का माहौल है पहले युवती के दुप्पटा खीचने से हुई मौत उसके बाद प्रेमिका के घर में घुस कर किये गए हत्या का मामला अब आज सेर शाम एक युवक द्वारा खुद फांसी पर झूल कर अपनी जीवन लीला समाप्त करने की खबर सुनकर आसपास के गांवो में सनसनी फैल गई बताते चले कि हंसवर थाना क्षेत्र के लखनपुर नटहिया गांव में रविवार देर शाम को एक व्यक्ति ने घर आकर पत्नी से की मारपीट उसके बक़द खुद अपने घर में संदिग्स्थ परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर झूलकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से उतरवा कर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
गौरतलब है कि रविवार देर शाम लखनपुर नटहिया निवासी मेराज (32) पुत्र मुस्ताक शराब के नशे में घर पहुंच गया। कुछ देर बाद ही मेराज का शव उसके घर में फांसी के फंदे पर लटकता हुआ पाया गया। चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष अरुण कुमार सरोज पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से नीचे उतरवाया। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मेराज के मौत से उसके परिजनों में कोहराम मच गया है। मेराज के मौत के बाद उसकी पत्नी व चार बच्चों का रोरोकर बुरा हाल है, मेराज अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए मजदूरी करता था। इस संबंध में थानाध्यक्ष अरुण कुमार सरोज ने बताया कि शव का पंचनामा पर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने तथा प्रार्थना पत्र मिलने पर मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment