अम्बेडकरनगर। लगातार हो रही वारदातों से जिले में दहशत का माहौल बना हुआ है बीते एक सप्ताह में हुए हंसवर थाना क्षेत्र में पहले दुपट्टा हत्याकांड उसके बाद प्रेमिका के घर में घुस कर चाकू से बुजुर्ग की हत्या इसके अलावा महिला से छिनैती के मामले से पूरे जनपद के साथ ही पुलिस के लिए सिरदर्द बने आरोपियों में शनिवार को प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सरोज ने पुलिस बल के साथ मुखबिर की सूचना पर मकरही रोड से एक और आरोपी को गिरफ्तार कर जरूरी पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है जबकि मुख्य आरोपी की तलाश अभी जारी है।
![]() |
डबल मर्डर में शामिल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में |
गौरतलब है कि हंसवर थाना क्षेत्र के नोनारा निवासीगण सलमान पुत्र शाहिद के साथी आसिम (20) पुत्र शमसुलहक ने बीते मंगलवार रात्रि को मो हेलाल पुत्र जहीर के घर के अंदर घुसकर अंधाधूंध चाकू से हमला बोल दिया था। हल्ला गुहार पर मौके पर पहुंचे लोगों ने आसिम को दबोचकर रस्सी से बांध कर बेरहमी से पीट दिया था। दोनों तरफ के हमले में घायल जहीर पुत्र गुलाम हुसैन व हमलावर आसिम की अस्पताल मे मौत हो गयी थी, जबकि हेलाल, पत्नी तहजीब फातिमा व पुत्री का इलाज अस्पताल में चल रहा है। मामले में हेलाल ने आसिम व सलमान के खिलाफ हत्या व हत्या के प्रयास के आरोप में मुकदमा पंजीकृत करवाया था। पुलिस को सीडीआर के आधार पर शकलैन उर्फ शहबाज सिद्दीकी पुत्र महबूब आलम निवासी नोनारा का नाम हत्या में शामिल होने की जानकारी हुई तो प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सरोज ने पुलिस बल के साथ मुखबिर की सूचना पर मकरही रोड से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान शकलैन ने हत्या में शामिल होने की बात कुबूल की। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सरोज ने बताया कि प्रकाश में आए शकलैन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। आरोपी सलमान की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। विवेचना प्रचलित है जो भी हत्या में शामिल होगा उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
No comments:
Post a Comment