अम्बेडकरनगर।माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश में कुल 1378 आंगनबाड़ी केंद्रों का लोकार्पण/ शिलान्यास एवं 150 बाल विकास परियोजना कार्यालय का शिलान्यास किया गया। जिसका लाइव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में दिखाया गया। इसी क्रम जनपद अंबेडकर नगर में आंगनबाड़ी केंद्रों का लोकार्पण, शिलान्यास, गोदभराई एवं अन्नप्राशन कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया।
बाल विकास परियोजना भीटी कार्यालय एवं सहगोदाम का शिलान्यास तथा जनपद के चार आंगनबाड़ी केंद्रों कोटवा महम्मदपुर (अकबरपुर), गोवर्धनपुर(कटेहरी) व अशरफपुर (टांडा), जगदीशपुर कपिलेश्वर(भियांव) का लोकार्पण कलेक्ट्रेट सभागार में डॉ. हरिओम पांडे सदस्य विधान परिषद की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ। अतिथि माननीय सदस्य विधान परिषद डॉ. हरिओम पांडे द्वारा जनपद अंबेडकर नगर के कार्यालय बाल विकास परियोजना का शिलान्यास एवं चार आंगनबाड़ी केंद्रों का लोकार्पण किया गया।इस अवसर पर पांच महिलाओं की गोद भराई एवं पांच बच्चों का अन्नप्राशन तथा तीन स्वास्थ्य बच्चों का चयन करते हुए उनके अभिभावकों को स्वस्थ बालक/ बालिका प्रतिस्पर्धा का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।इस दौरान मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विकास, उप जिलाधिकारी अकबरपुर पवन कुमार जायसवाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश मिश्र, समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी, मुख्य सेविका, आंगनबाड़ी कार्यकत्री व लाभार्थी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment