Breaking

Wednesday, September 20, 2023

डबल हत्याकांड से क्षेत्र में मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश के जनपद अम्बेडकरनगर में पहले छात्रा के साथ हुई छेड़छाड़ में अभी पुलिस तफसीश ही कर रही थीं कि बीती रात हंसवर थाना क्षेत्र के झझवां गांव में प्रेमिका के घर घुस कर प्रेमी के साथी ने प्रेमिका तथा उसके दादा, मांता पिता पर चाकू से हमला बोल दिया। जिसमें प्रेमिका के परिजनों ने घर में घुसे युवक की पीट पीट कर मौत के घाट उतार दिया। जबकि प्रेमिका के दादा की इलाज के दौरान मौत हो गई। जहां एक व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है।

घटना स्थल पर मौजूद पुलिस टीम

गौरतलब है कि हंसवर थाना क्षेत्र में हुए डबल हत्याकांड से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। आईजी अयोध्या डा0 प्रवीण कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच कर आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया। बताया जाता है कि दो वर्ष पूर्व सलमान पुत्र शाहिद निवासी नोनारा का आयशा पुत्री मो हेलाल निवासी झझवां से प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेम प्रसंग की जानकारी होने पर दोनों के परिजनों ने आपसी तालमेल से दोनों का रिश्ता तय कर दिया था। निकाल के महज तीन दिन पूर्व ही आयशा के परिजनों ने निकाह से इंकार कर दिया। इसी रिश्ते के इंकार के चलते सलमान अपनी साथी आसिम (20) पुत्र शमसुलहक निवासी नोनारा के साथ बीते रात्रि को हेलाल के घर पहुंच गया। बाउंड्री वाल का मेन गेट खोलने के लिए आसिम बाउंड्री वॉल के अंदर कूद गया। कूदने की आहट से हेलाल के पिता जहीर (70) पुत्र गुलाम हुसैन की नींद खुल गयी और वह मेन दरवाजे के तरफ बढ़ गये। दरवाजे पर पहुंचते ही आसिम व जहीर के बीच हाथापाई होने लगी। अन्य परिजनों को आता देख आसिम ने अपने पास रखें चाकू से जहीर, हेलाल (45), तहजीब फातिमा (40) पत्नी हेलाल व पुत्री आयशा पर अंधाधुंध हमला बोल दिया। हल्ला गुहार पर पहुंचे अन्य परिजनों ने आसिम को ऊपर राॅड से हमला कर दिया। जबकि सलमान अंधेरा का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया।

डबल हत्याकांड की जानकारी लेते पुलिस अधीक्षक

जबकि पांचों घायल मौके पर खून से लथपथ तड़प रहे थे। सूचना पर निरीक्षक अरुण कुमार सरोज भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर उच्च अधिकारियों को सूचित कर सभी घायलों को तत्काल सीएचसी बसखारी पहुंचाया। डाक्टरों ने तत्काल जहीर पुत्र गुलाम को मृत घोषित कर दिया तथा शेष घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। रास्ते में आसिम भी दम तोड़ दिया। जिला अस्पताल से हेलाल को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा, एएसपी संजय राय, सीओ टांडा संजय नाथ तिवारी, भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। घटनास्थल से घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से फिंगरप्रिंट लिया है। जहीर के शव को बसखारी पुलिस ने तथा आसिम के शव का अकबरपुर पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में एस पी अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर घटना में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा।


हंसवर थाना क्षेत्र के झझवां गांव में डबल मर्डर में पुलिस ने घायल मोहम्मद हेलाल के प्रार्थना पत्र पर दो नामजद आसिम व सलमान के खिलाफ हत्या के आरोप में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। एक आरोपी आसिम की मौत हो चुकी है। जबकि दूसरे आरोपी सलमान की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। पुलिस ने बाकायदा घटनास्थल व आरोपी के घरों पर पुलिस बल के साथ पीएसी बल तैनात की है।

No comments: